ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फिर तेज होगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, अब इन क्षेत्रों में होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई - उत्तराखंड अतिक्रमण

Uttarakhand encroachment demolition मॉनसून के कारण उत्तराखंड में धीमा पड़ा अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण का अभियान फिर तेजी शुरू होने जा रहा है. सीएम धामी के निर्देश के बाद ध्वस्तीकरण अभियान का नेतृत्व कर रहे अधिकारी ने बताया कि उन्होंने ध्वस्तीकरण के क्षेत्र को चिन्हित कर लिया है.

Uttarakhand Encroachment
उत्तराखंड अतिक्रमण
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 5:51 PM IST

फिर तेज होगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

देहरादूनः उत्तराखंड में अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर चलाया गया अभियान इन दिनों काफी धीमा पड़ा है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अभियान तेज करने के निर्देश देने पड़े हैं. हालांकि, फॉरेस्ट क्षेत्र में मॉनसून के दौरान वृक्षारोपण का अभियान चलने के कारण कार्रवाई को रोका गया है. लेकिन अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अलग-अलग रेंज में अतिक्रमण विरोधी अभियान तेज करने की शुरुआत की जा रही है.

प्रदेश के वन क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए राज्य में अभियान जारी है. अब तक सैकड़ों हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से छुड़वाया जा चुका है. लेकिन मॉनसून आने के बाद इस अभियान में कुछ कमी आई है. शायद इसीलिए मौजूदा स्थिति के लिहाज से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में आई कमी को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए. हालांकि, इसके बाद अब अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहे पराग मधुकर धकाते ने फिर अभियान में तेजी लाने के संकेत दे दिए हैं. हालांकि, मॉनसून सीजन के कारण अभियान को धीमा किया गया था और इस दौरान वन विभाग में वृक्षारोपण का अभियान संचालित होने के कारण भी कार्रवाई में कमी लाई गई थी.
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट में अतिक्रमण बताकर जबरन कार्रवाई वाली याचिका मेंशन, कहा-याचिका दायर करने के बाद होगी सुनवाई

उत्तराखंड वन विभाग अब प्रदेश भर में अलग-अलग रेंज के लिहाज से कार्रवाई करने जा रहा है. इसके लिए पहले चरण में वेस्टर्न सर्कल, शिवालिक सर्कल और राजाजी पार्क सर्कल में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पीसीसीएफ हॉफ की तरफ से समीक्षा बैठक भी की जानी है, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से इन क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाए जाएंगे. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि पीसीसीएफ हॉफ अनूप मलिक की तरफ से इसके लिए समीक्षा बैठक आहूत की गई है. इस बैठक में अतिक्रमण को चरणबद्ध तरीके से हटाए जाने के साथ ही इसमें आगामी रणनीति पर भी विचार किया जाएगा. ताकि वृक्षारोपण के अभियान पर भी इसका कोई असर न पड़े और चिन्हित अतिक्रमण को भी आसानी से हटाया जा सके.

फिर तेज होगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

देहरादूनः उत्तराखंड में अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर चलाया गया अभियान इन दिनों काफी धीमा पड़ा है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अभियान तेज करने के निर्देश देने पड़े हैं. हालांकि, फॉरेस्ट क्षेत्र में मॉनसून के दौरान वृक्षारोपण का अभियान चलने के कारण कार्रवाई को रोका गया है. लेकिन अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अलग-अलग रेंज में अतिक्रमण विरोधी अभियान तेज करने की शुरुआत की जा रही है.

प्रदेश के वन क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए राज्य में अभियान जारी है. अब तक सैकड़ों हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से छुड़वाया जा चुका है. लेकिन मॉनसून आने के बाद इस अभियान में कुछ कमी आई है. शायद इसीलिए मौजूदा स्थिति के लिहाज से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में आई कमी को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए. हालांकि, इसके बाद अब अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहे पराग मधुकर धकाते ने फिर अभियान में तेजी लाने के संकेत दे दिए हैं. हालांकि, मॉनसून सीजन के कारण अभियान को धीमा किया गया था और इस दौरान वन विभाग में वृक्षारोपण का अभियान संचालित होने के कारण भी कार्रवाई में कमी लाई गई थी.
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट में अतिक्रमण बताकर जबरन कार्रवाई वाली याचिका मेंशन, कहा-याचिका दायर करने के बाद होगी सुनवाई

उत्तराखंड वन विभाग अब प्रदेश भर में अलग-अलग रेंज के लिहाज से कार्रवाई करने जा रहा है. इसके लिए पहले चरण में वेस्टर्न सर्कल, शिवालिक सर्कल और राजाजी पार्क सर्कल में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पीसीसीएफ हॉफ की तरफ से समीक्षा बैठक भी की जानी है, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से इन क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाए जाएंगे. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि पीसीसीएफ हॉफ अनूप मलिक की तरफ से इसके लिए समीक्षा बैठक आहूत की गई है. इस बैठक में अतिक्रमण को चरणबद्ध तरीके से हटाए जाने के साथ ही इसमें आगामी रणनीति पर भी विचार किया जाएगा. ताकि वृक्षारोपण के अभियान पर भी इसका कोई असर न पड़े और चिन्हित अतिक्रमण को भी आसानी से हटाया जा सके.

Last Updated : Aug 21, 2023, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.