ETV Bharat / state

खेल नीति का मसौदा तैयार न होने पर रेखा आर्य ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को लगाई फटकार

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य (Sports and Youth Welfare Minister Rekha Arya) ने विभागीय बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों से खेल विभाग में फाइलों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. प्रगति रिपोर्ट का अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त चेतावनी दी.

Sports and Youth Welfare Department meeting
खेल व युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 7:00 AM IST

देहरादून: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य (Sports and Youth Welfare Minister Rekha Arya) ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में खेल व युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में रेखा आर्य ने संबंधित अधिकारियों से खेल विभाग में फाइलों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. प्रगति रिपोर्ट का अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त चेतावनी दी.

जल्द निस्तारण के निर्देश: बैठक में मंत्री ने कहा कि पिछली बैठक में अधिकारियों को खेल पॉलिसी के जिओ के बारे में अवगत कराया गया था, जिसकी प्रगति रिपोर्ट का अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी. साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि खेल पॉलिसी के आदेश का जिओ जल्द से जल्द जारी किया जाए.

स्पोर्ट्स कॉलेज को विकसित करने के निर्देश: मंत्री रेखा आर्य ने उधमसिंह नगर में प्रस्तावित महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के बारे में भी निर्देश देते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर जमीन सम्बंधित रिपोर्ट जल्द सौंपे. रेखा आर्य ने कहा कि उधमसिंह नगर में बनने जा रहे महिला स्पोर्ट्स कॉलेज को पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. साथ ही यूनिवर्सिटी को लेकर भूमि चिन्हित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

पढ़ें-उत्तराखंड में 3 रसोई गैस सिलेंडर मिलेंगे फ्री, मंत्री ने प्रस्ताव तैयार करने को कहा

पीआरडी जवानों का विभागों में समायोजन: इसके साथ ही विभागीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कि घोषणा 300 दिन का रोजगार कि परिधि के अनुसार 9 हजार पीआरडी जवानों को किन-किन विभागों में समायोजित किया जा सकता है, एक्ट में संसोधन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. वहीं शिवपुरी में बन रहे साहसिक खेल परिसर में बाकी बचे कामों के लिए 70 लाख रुपए के प्रस्ताव को जल्द भेजने और साहसिक खेलों से सम्बंधित तीन माह के साहसिक कोर्स के लिए किसी यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध करने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें-रेखा आर्य ने खेतों में काटी गेहूं की फसल, मंत्री के हाथ में हंसिया देख चौंकी महिलाएं

वहीं राष्ट्रीय युवा दिवस,खेल महाकुंभ सहित कोविडकाल में अच्छा कार्य करने के लिए पीआरडी जवानों को सम्मानित करने की रूपरेखा जल्द तैयार करने को कहा. मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को फाइलों के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.

देहरादून: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य (Sports and Youth Welfare Minister Rekha Arya) ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में खेल व युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में रेखा आर्य ने संबंधित अधिकारियों से खेल विभाग में फाइलों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. प्रगति रिपोर्ट का अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त चेतावनी दी.

जल्द निस्तारण के निर्देश: बैठक में मंत्री ने कहा कि पिछली बैठक में अधिकारियों को खेल पॉलिसी के जिओ के बारे में अवगत कराया गया था, जिसकी प्रगति रिपोर्ट का अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी. साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि खेल पॉलिसी के आदेश का जिओ जल्द से जल्द जारी किया जाए.

स्पोर्ट्स कॉलेज को विकसित करने के निर्देश: मंत्री रेखा आर्य ने उधमसिंह नगर में प्रस्तावित महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के बारे में भी निर्देश देते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर जमीन सम्बंधित रिपोर्ट जल्द सौंपे. रेखा आर्य ने कहा कि उधमसिंह नगर में बनने जा रहे महिला स्पोर्ट्स कॉलेज को पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. साथ ही यूनिवर्सिटी को लेकर भूमि चिन्हित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

पढ़ें-उत्तराखंड में 3 रसोई गैस सिलेंडर मिलेंगे फ्री, मंत्री ने प्रस्ताव तैयार करने को कहा

पीआरडी जवानों का विभागों में समायोजन: इसके साथ ही विभागीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कि घोषणा 300 दिन का रोजगार कि परिधि के अनुसार 9 हजार पीआरडी जवानों को किन-किन विभागों में समायोजित किया जा सकता है, एक्ट में संसोधन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. वहीं शिवपुरी में बन रहे साहसिक खेल परिसर में बाकी बचे कामों के लिए 70 लाख रुपए के प्रस्ताव को जल्द भेजने और साहसिक खेलों से सम्बंधित तीन माह के साहसिक कोर्स के लिए किसी यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध करने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें-रेखा आर्य ने खेतों में काटी गेहूं की फसल, मंत्री के हाथ में हंसिया देख चौंकी महिलाएं

वहीं राष्ट्रीय युवा दिवस,खेल महाकुंभ सहित कोविडकाल में अच्छा कार्य करने के लिए पीआरडी जवानों को सम्मानित करने की रूपरेखा जल्द तैयार करने को कहा. मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को फाइलों के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.