ETV Bharat / state

हरक सिंह का हरदा पर कटाक्ष, कहा- कफन बांधकर करता हूं राजनीति - dehradun news

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बार फिर कुछ ऐसे बयान दिए हैं जो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तो कटाक्ष करते ही हैं साथ ही मौजूदा हालातों में भाजपा की भी परेशानी बढ़ाते हुए दिखाई देते हैं.

cabinet-minister-harak-singh
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 8:04 AM IST

देहरादून: पिछले कई दिनों से चर्चाओं में रहे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बार फिर बयान देकर सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है. इस बयान में हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर कटाक्ष किया है.

हरीश रावत ने रखा था उपवास

बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के खिलाफ माहौल बनाने के लिए कर्मकार कल्याण बोर्ड मामले के खिलाफ उपवास रखा था. लेकिन, हरक सिंह रावत ने जिस तेवर के साथ उनके खिलाफ बयानबाजी की है उससे ये साफ हो जाता है कि हरक सिंह रावत को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है. वहीं, उल्टा हरीश रावत के खिलाफ हरक सिंह रावत ने ऐसे बयान दिए हैं, जो उनकी राजनीति पर ही सवाल खड़े कर देते हैं.

हरदा के उपवास को हरक ने बताया उनकी हताशा

दरअसल, हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को लेकर बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने जो उपवास रखा उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. यह हरीश रावत की हताशा को बताता है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत हमेशा इंदिरा या राजीव गांधी की लहर में ही जीते हैं. या उन्होंने नेता प्रतिपक्ष रहते मैंने जो काम किया उसकी बदौलत ही जीत हासिल की.

पढ़ें-बेटी श्रेयसी संग बदरी-केदार के दर्शन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री निशंक, मांगी ये दुआ

हरक बोले- कफन बांधकर करता हूं राजनीति

हरक सिंह रावत ने कहा कि मुझे कोई भी कमजोर नहीं कर सकता. मैं राजनीति कफन बांधकर करता हूं. मैं किसी की भी परवाह नहीं करता और इसीलिए मैंने 2016 में मंन्त्री पद के लिए 1 साल का समय रहते हुए भी कांग्रेस को छोड़ दिया था.

उन्होंने कहा कि वह भाजपा के उत्तर प्रदेश के दौरान सबसे कम उम्र के पौड़ी में जिलाध्यक्ष रहे हैं. यदि भाजपा के पुराने पार्टी को खड़ा करने वालों में कुछ लोगों का नाम लिया जाए तो वह भी उनमें से एक हैं. उन्होंने साइकिल घोटाले पर बोलते हुए कहा कि यदि घोटाला हुआ है तो मुझे कोई तथ्य लाकर दे कि क्या बिना नियमों के साइकिल खरीदी गई है. यदि ऐसा हुआ है तो मुझे बताया जाए.

देहरादून: पिछले कई दिनों से चर्चाओं में रहे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बार फिर बयान देकर सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है. इस बयान में हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर कटाक्ष किया है.

हरीश रावत ने रखा था उपवास

बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के खिलाफ माहौल बनाने के लिए कर्मकार कल्याण बोर्ड मामले के खिलाफ उपवास रखा था. लेकिन, हरक सिंह रावत ने जिस तेवर के साथ उनके खिलाफ बयानबाजी की है उससे ये साफ हो जाता है कि हरक सिंह रावत को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है. वहीं, उल्टा हरीश रावत के खिलाफ हरक सिंह रावत ने ऐसे बयान दिए हैं, जो उनकी राजनीति पर ही सवाल खड़े कर देते हैं.

हरदा के उपवास को हरक ने बताया उनकी हताशा

दरअसल, हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को लेकर बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने जो उपवास रखा उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. यह हरीश रावत की हताशा को बताता है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत हमेशा इंदिरा या राजीव गांधी की लहर में ही जीते हैं. या उन्होंने नेता प्रतिपक्ष रहते मैंने जो काम किया उसकी बदौलत ही जीत हासिल की.

पढ़ें-बेटी श्रेयसी संग बदरी-केदार के दर्शन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री निशंक, मांगी ये दुआ

हरक बोले- कफन बांधकर करता हूं राजनीति

हरक सिंह रावत ने कहा कि मुझे कोई भी कमजोर नहीं कर सकता. मैं राजनीति कफन बांधकर करता हूं. मैं किसी की भी परवाह नहीं करता और इसीलिए मैंने 2016 में मंन्त्री पद के लिए 1 साल का समय रहते हुए भी कांग्रेस को छोड़ दिया था.

उन्होंने कहा कि वह भाजपा के उत्तर प्रदेश के दौरान सबसे कम उम्र के पौड़ी में जिलाध्यक्ष रहे हैं. यदि भाजपा के पुराने पार्टी को खड़ा करने वालों में कुछ लोगों का नाम लिया जाए तो वह भी उनमें से एक हैं. उन्होंने साइकिल घोटाले पर बोलते हुए कहा कि यदि घोटाला हुआ है तो मुझे कोई तथ्य लाकर दे कि क्या बिना नियमों के साइकिल खरीदी गई है. यदि ऐसा हुआ है तो मुझे बताया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.