देहरादून: उत्तराखंड में कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से शमशेर सिंह सत्याल के हटने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए कैबिनेट हरक सिंह रावत ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है. साथ ही सत्याल पर टिप्पणी करते हुए हरक सिंह रावत ने गांधी जयंती के मौके पर हरीश रावत के कोटद्वार में स्वच्छता अभियान चलाने पर भी कांग्रेस को निशाने पर लिया है.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से शमशेर सिंह सत्याल को हटाए जाने के मामले पर बोलते हुए कहा कि उनकी तरफ से कभी भी सत्याल के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया गया. उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया गया लेकिन फिर भी वह कुछ नहीं बोले, हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने अपनी बात तब रखी जब शमशेर सिंह सत्याल की तरफ से कई तरह के बयान आए.
हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत जैसे नेता को लेकर तो वह बयान दे सकते हैं लेकिन शमशेर सिंह सत्याल का राजनीति रूप से इतना कद नहीं है कि वह उन पर ध्यान दें. हालांकि, हरक सिंह रावत ने यह भी साफ किया कि यदि शमशेर सिंह सत्याल कोर्ट का रास्ता अपना रहे हैं तो पार्टी को सोचना चाहिए क्योंकि यदि भाजपा की सरकार के निर्णय के खिलाफ ही पार्टी का व्यक्ति कोर्ट जाता है, तो इसके लिए पार्टी को जवाब देना चाहिए.
पढ़ें- प्रदेश में एस्मा के बावजूद ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल, सचिव ऊर्जा ने अन्य राज्यों को लिखी चिट्ठी
वहीं, दूसरी तरफ हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के कोटद्वार में स्वच्छता अभियान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हरीश रावत का कोटद्वार जाना लाजमी है क्योंकि वहां पर उनकी मेयर कोई काम नहीं कर रही है. हरक सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार में सफाई का काम नगर निगम का है और यहां पर मेयर कांग्रेस की है लिहाजा जो काम कांग्रेस की मेयर नगर निगम में रहते हुए नहीं कर पा रही है, उस काम को करने के लिए हरीश रावत कोटद्वार में गए हैं.