देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) ने मंगलवार को सामुदायिक भवन गुनियाल गांव में विधायक निधि से स्वीकृत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के भगवंतपुर, भितरली, क्यारकुली, चंद्रोटी, गंगोल पंडितवाडी, गल्जवाड़ी, पुरकुल गांव, सिगली, गाजियावाला, बिष्ट गांव, बिलासपुर कांडली, हरियावाला खुर्द, पुरोहित वाला सहित 15 ग्राम पंचायतों के महिला मंगलदल की महिलाओं को सामाजिक उपयोग की सामग्री वितरित की.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा राज्य कि अर्थव्यवस्था में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा आज महिलाओं ने समूहों के माध्यम से अपने जीवन को नई दिशा दी है. महिलाएं अचार, पापड़, अगरबती, ऊनी वस्त्र, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, डेयरी आदि जैसे अनेक आजीविका उपार्जक कार्य कर रही हैं. सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान और उनकी आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कई जन कल्याणकारी योजना संचालित की जा रही हैं.
पढ़ें- नितिन रस्तोगी हत्याकांड: आपसी झगड़े में दोस्तों ने उतारा था मौत के घाट, दो गिरफ्तार
उन्होंने कहा हमारा संकल्प महिलाओं की आजीविका को दोगुना करने का है. जोशी ने कहा राज्य जब 25 वर्ष का होगा, तब राज्य की करीब 3 लाख 67 हजार स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं में से सवा लाख महिलाओं को आजीविका मिशन के तहत लखपति बनाया जाएगा. जिसके माध्यम से उनकी सालाना आय एक लाख से ऊपर पहुंचाई जाएगी. गणेश जोशी ने कहा जल्द ही गुनियाल गांव में उद्यान विभाग के माध्यम से बॉटनिकल गार्डन बनाया जाएगा. इसके अलावा मंत्री जोशी ने कहा शीघ्र ही गुनियाल गांव में बिजली घर का निर्माण किया जा रहा है. इस बिजली घर बनने से क्षेत्र में बिजली की समस्या से निजात मिलेगी.