ETV Bharat / state

उत्तराखंड उद्यान विभाग के अपर निदेशक सस्पेंड, एक और अधिकारी पर गिर सकती है गाज! - अधिकारियों के लापरवाही के मामले

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड उद्यान विभाग के अपर निदेशक को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. काम में लापरवाही को लेकर अपर निदेशक आरके सिंह पर एक्शन लिया गया है. वहीं, मंत्री के आदेश पर विभाग ने आरके सिंह के निलंबन का शासनादेश जारी कर दिया है. वहीं, उद्यान विभाग के निदेशक की जांच की फाइल भी मंत्री ने तलब की है.

Etv Bharat
उत्तराखंड उद्यान विभाग के अपर निदेशक सस्पेंड
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 7:35 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड उद्यान विभाग (Uttarakhand Horticulture Department) के विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर निदेशक को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. उद्यान विभाग के अपर निदेशक आरके सिंह (Additional Director RK Singh) पर विभाग में कामों में लापरवाही बरतने को लेकर यह कार्रवाई की गई है. मंत्री के आदेश पर विभाग ने आरके सिंह के निलंबन का शासनादेश जारी कर दिया है. वहीं, वित्तीय अनियमितता मामले में विभाग के निदेशक से जुड़ी जांच फाइल भी मंगाई गई है.

उत्तराखंड में विभिन्न परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों के लापरवाही के मामले (negligence cases of officiers) सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार उद्यान विभाग के एक अधिकारी को यह लापरवाही भारी पड़ गया. उद्यान विभाग के अपर निदेशक आरके सिंह को अधिकारियों की बातें ना सुनने और काम में लापरवाही करने के चलते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने निलंबित करने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर 1.35 लाख की ठगी, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

सचिवालय में बैठक के दौरान भी अपर निदेशक आरके सिंह के खिलाफ तमाम शिकायतों के सामने आने की बात कही जा रही हैं. जिसके बाद उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने आरके सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि आरके सिंह पहले से ही काम में लापरवाही को लेकर विवादों में रहे हैं, विभाग में ही उनकी शिकायतों को लेकर चर्चाएं पूर्व में रही है. लिहाजा अब इस मामले पर उद्यान मंत्री के निर्देश के बाद अपर निदेशक को निलंबित किया गया है.

cabinet minister Ganesh Joshi orders suspension
निलंबन आदेश.

एक और मामला आया सामने: वहीं, दूसरा मामला उद्यान विभाग के निदेशक एचएस बवेजा से जुड़ा है. बवेजा पर वित्तीय अनियमितता सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं. मामले में जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक इसकी जांच पूरी नहीं हो पाई है. ऐसे में अब उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को फौरन जांच की फाइल उनके समक्ष लाने के निर्देश दे दिए हैं. गणेश जोशी का कहना है कि जो भी अधिकारी लापरवाही करेगा या विभाग को नुकसान पहुंचाएगा, उसको बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभाग सख्त से सख्त कार्रवाई करने का काम करेगा.

देहरादून: उत्तराखंड उद्यान विभाग (Uttarakhand Horticulture Department) के विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर निदेशक को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. उद्यान विभाग के अपर निदेशक आरके सिंह (Additional Director RK Singh) पर विभाग में कामों में लापरवाही बरतने को लेकर यह कार्रवाई की गई है. मंत्री के आदेश पर विभाग ने आरके सिंह के निलंबन का शासनादेश जारी कर दिया है. वहीं, वित्तीय अनियमितता मामले में विभाग के निदेशक से जुड़ी जांच फाइल भी मंगाई गई है.

उत्तराखंड में विभिन्न परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों के लापरवाही के मामले (negligence cases of officiers) सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार उद्यान विभाग के एक अधिकारी को यह लापरवाही भारी पड़ गया. उद्यान विभाग के अपर निदेशक आरके सिंह को अधिकारियों की बातें ना सुनने और काम में लापरवाही करने के चलते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने निलंबित करने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर 1.35 लाख की ठगी, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

सचिवालय में बैठक के दौरान भी अपर निदेशक आरके सिंह के खिलाफ तमाम शिकायतों के सामने आने की बात कही जा रही हैं. जिसके बाद उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने आरके सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि आरके सिंह पहले से ही काम में लापरवाही को लेकर विवादों में रहे हैं, विभाग में ही उनकी शिकायतों को लेकर चर्चाएं पूर्व में रही है. लिहाजा अब इस मामले पर उद्यान मंत्री के निर्देश के बाद अपर निदेशक को निलंबित किया गया है.

cabinet minister Ganesh Joshi orders suspension
निलंबन आदेश.

एक और मामला आया सामने: वहीं, दूसरा मामला उद्यान विभाग के निदेशक एचएस बवेजा से जुड़ा है. बवेजा पर वित्तीय अनियमितता सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं. मामले में जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक इसकी जांच पूरी नहीं हो पाई है. ऐसे में अब उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को फौरन जांच की फाइल उनके समक्ष लाने के निर्देश दे दिए हैं. गणेश जोशी का कहना है कि जो भी अधिकारी लापरवाही करेगा या विभाग को नुकसान पहुंचाएगा, उसको बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभाग सख्त से सख्त कार्रवाई करने का काम करेगा.

Last Updated : Nov 10, 2022, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.