ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने अस्पताल का किया निरीक्षण, नर्स एलवीना फ्रांसिस को किया सम्मानित - सूरी उप जिला चिकित्सालय

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं जांची. उन्होंने नर्स एलवीना फ्रांसिस को सम्मानित भी किया. नर्स एलवीना ने बर्फबारी के बीच एक प्रसव पीड़िता का इलाज किया था.

ganesh joshi inspected hospital
गणेश जोशी ने अस्पताल का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 7:50 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 8:11 PM IST

मसूरीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जनता की बीच नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मसूरी उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने अस्पताल के सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिंह को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को मुकम्मल करने के निर्देश दिए. इस मौके पर गणेश जोशी ने बर्फबारी के दौरान प्रसव से पीड़ित महिला का इलाज करने वाली नर्स एलवीना फ्रांसिस और उनकी टीम को शॉल ओढाकर सम्मानित भी किया.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी लोगों से आग्रह किया कि अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी और निष्ठा से काम करें तो उसका लाभ सीधा जनता को मिलेगा. गणेश जोशी ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद वो जनता की सेवा में लग गए हैं. उन्होंने बीते कल कैंट क्षेत्र के एक अस्पताल का निरीक्षण किया था. आज मसूरी के अस्पताल का निरीक्षण किया है. जहां पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुकम्मल है.

गणेश जोशी ने अस्पताल का किया निरीक्षण.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण गर्भवती और नवजात तोड़ रहे दम, दोनों की मृत्यु दर बढ़ी

गणेश जोशी कहा कि अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर की शुरुआत नहीं हो पाई है. जिस पर उन्होंने सीएमओ को तत्काल ऑपरेशन थिएटर को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, पैरामेडिकल स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी को देखते हुए उन्होंने तत्काल नियुक्ति करने को कहा है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहती है कि मसूरी की जनता की सेवा 24 घंटे कर सके और उसी को लेकर लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर पूरी तरीके से कंफर्म है. 10 मार्च को पूरे उत्तराखंड में कमल खिलने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में बीमार बुजुर्ग को डंडी-कंडी में लादकर बर्फीले रास्ते पर 16 किमी पैदल चले ग्रामीण

वहीं, नर्स एलवीना फ्रांसिस ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन किया है. जिससे प्रसव से पीड़ित महिला और उसके बच्चे को बचाया जा सका. उन्होने कहा कि इस पूरे कार्य का श्रेय उनकी टीम को भी जाता है. जिनके सहयोग से प्रसव पीड़ा से गंभीर हालत में पहुंची महिला और बच्चे दोनों को बचाया जा सका.

मसूरीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जनता की बीच नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मसूरी उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने अस्पताल के सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिंह को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को मुकम्मल करने के निर्देश दिए. इस मौके पर गणेश जोशी ने बर्फबारी के दौरान प्रसव से पीड़ित महिला का इलाज करने वाली नर्स एलवीना फ्रांसिस और उनकी टीम को शॉल ओढाकर सम्मानित भी किया.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी लोगों से आग्रह किया कि अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी और निष्ठा से काम करें तो उसका लाभ सीधा जनता को मिलेगा. गणेश जोशी ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद वो जनता की सेवा में लग गए हैं. उन्होंने बीते कल कैंट क्षेत्र के एक अस्पताल का निरीक्षण किया था. आज मसूरी के अस्पताल का निरीक्षण किया है. जहां पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुकम्मल है.

गणेश जोशी ने अस्पताल का किया निरीक्षण.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण गर्भवती और नवजात तोड़ रहे दम, दोनों की मृत्यु दर बढ़ी

गणेश जोशी कहा कि अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर की शुरुआत नहीं हो पाई है. जिस पर उन्होंने सीएमओ को तत्काल ऑपरेशन थिएटर को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, पैरामेडिकल स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी को देखते हुए उन्होंने तत्काल नियुक्ति करने को कहा है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहती है कि मसूरी की जनता की सेवा 24 घंटे कर सके और उसी को लेकर लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर पूरी तरीके से कंफर्म है. 10 मार्च को पूरे उत्तराखंड में कमल खिलने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में बीमार बुजुर्ग को डंडी-कंडी में लादकर बर्फीले रास्ते पर 16 किमी पैदल चले ग्रामीण

वहीं, नर्स एलवीना फ्रांसिस ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन किया है. जिससे प्रसव से पीड़ित महिला और उसके बच्चे को बचाया जा सका. उन्होने कहा कि इस पूरे कार्य का श्रेय उनकी टीम को भी जाता है. जिनके सहयोग से प्रसव पीड़ा से गंभीर हालत में पहुंची महिला और बच्चे दोनों को बचाया जा सका.

Last Updated : Feb 16, 2022, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.