मसूरीः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत ने मसूरी शहीद स्थल के अंधेरे में डूबे होने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मामले को गंभीरता से लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने तत्काल संबंधित विभाग और एसडीएम को शहीद स्थल पर बिजली की व्यवस्था का सुचारू करने के निर्देश दिए हैं.
![No Electricity in Mussoorie Martyr Site](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-09-2023/19561273_mussoorie.jpg)
गौर हो कि बीती 19 सितंबर को ईटीवी भारत ने 'अंधेरे में डूबा मसूरी शहीद स्थल, राज्य आंदोलनकारियों और परिजनों में नाराजगी' हेडलाइन से खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसका अब बड़ा असर हुआ है. मामला सुर्खियों में आने के बाद सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और एसडीएम को शहीद स्थल पर विद्युत सेवा बहाल करने को कहा है.
![No Electricity in Mussoorie Martyr Site](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-09-2023/19561273_mussoorie-saheed.png)
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि खबर के जरिए मामला उनके संज्ञान में आया है. मसूरी शहीद स्थल पूरे उत्तराखंड का ही नहीं भारत की आस्था का केंद्र है. शहीद स्थल मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए वीरों का मंदिर है. ऐसे में शहीद स्थल का अंधेरे में डूबा होना दुर्भाग्यपूर्ण है. यहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया जाता है.
![No Electricity in Mussoorie Martyr Site](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-09-2023/19561273_mussoorie1.jpg)
उन्होंने कहा कि शहीदों और आंदोलनकारी की वजह से ही उत्तराखंड का निर्माण हो पाया है. यह संपत्ति नगर पालिका परिषद मसूरी की है. शहीद स्थल की देखरेख का जिम्मा भी पालिका प्रशासन का है. उन्होंने कहा कि शहीद स्थल पर विद्युत का कनेक्शन लिया जाना है, जिसको लेकर उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. ताकि, भविष्य में इस तरीके की पुनरावृत्ति ना हो.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में शहीद स्थल के पास हो रहे अवैध निर्माण का आंदोलनकारियों ने किया विरोध, सरकार को दी चेतावनी