देहरादून: उत्तराखंड के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत इनदिनों भारत भ्रमण पर हैं. ऐसे में आज धन सिंह रावत गुजरात के बाद केरल पहुंचे. यहां इन्होंने तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभ स्वामी मंदिर में भगवान विष्णु की आराधना कर सर्वमंगल की कामना की. पद्मनाभ स्वामी मंदिर भारत के प्रमुख वैष्णव मंदिरों में से एक है.
केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर को दुनिया के सबसे धनी मंदिरों में से एक माना जाता है. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु के एक रूप श्री पद्मनाभस्वामी को समर्पित है. बता दें, श्री पद्मनाभ स्वामी त्रावणकोर शाही परिवार के कुल देवता हैं. यहां भगवान विष्णु शयन मुद्रा में विराजमान हैं और मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां छह तहखाने हैं, जिसमें एक अरब से भी अधिक का खजाना रखा हुआ है.
पढ़ें- बीच सफर प्लेन के इंजन में खराबी, गो फर्स्ट के दो विमानों को उड़ान भरने से रोका गया
खजाने में स्वर्ण आभूषण, स्वर्ण प्रतिमाएं, मुकुट, सिंहासन, हीरे, माणिक, पन्ना और अन्य मूल्यवान रत्न शामिल हैं. मंदिर अपनी वास्तुकला चेरा और द्रविड़ डिजाइनों के लिए जानी जाती है, साथ ही यहां का आकर्षक सुनहरा गोपुर भी देखने लायक है. लेकिन मंदिर से जुड़ी एक दिलचस्प बात ये है कि यहां आप स्कर्ट या जींस में मंदिर के अंदर नहीं जा सकते.