देहरादून: उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों को दी जाने वाली देय सेवक भत्ता एवं मिनिस्ट्रियल भत्ता में वृद्धि के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने सहमति दे दी है. शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि पिछले 7 सालों में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों के भत्तों में कोई वृद्धि नहीं की गई है. जिसके चलते सरकार ने उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति से संबंधित देय सेवक भत्ता और मिनिस्ट्रियल भत्ता में वृद्धि करने का निर्णय लिया है.
पढ़ें- भारत-चीन तल्खी के बीच उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, गृह मंत्री को भेजा प्रस्ताव
इसके साथ ही उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का सेवक भत्ता पहले 8 हजार रुपये था, जिसे बढ़ाकर अब 12 हजार 500 रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही मिनिस्ट्रियल भत्ता जो पहले 7 हजार रुपये था उसे भी बढ़ाकर 12 हजार 500 रुपये कर दिया गया है. अब मौजूदा न्यायाधीश को सेवक एवं मिनिस्टीरियल भत्ते के लिए 25 हजार रुपये दिए जाएंगे.