देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का पहला दिन ही हंगामे की भेंट चढ़ गया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के दौरान ही विपक्ष ने सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया. साथ ही सदन की सीढ़ियों पर धरना शुरू कर दिया. हालांकि इस हंगामे के बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने तीन बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया.
पढ़ें- रुड़की कांड: खेतों में पुलिस के सामने बच्चों ने नष्ट की कच्ची शराब, ये कैसी कार्रवाई?
विधानसभा का सत्र शुरू होते ही विपक्ष सदन से बाहर चला गया. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बिना विपक्ष के ही अपना अभिभाषण पूरा किया. बता दें, जहरीली शराब कांड को लेकर विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. विपक्ष ने सरकार को बर्खास्त करने की तो मांग की ही, साथ ही आबकारी मंत्री प्रकाश पंत के इस्तीफे की भी मांग की.
राज्यपाल के अभिभाषण की मुख्य बातें
- सरकार द्वारा जनसामान्य की सुविधा के लिए विभिन्न सेक्टरों में ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
- राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की गई.
- राज्य के नियोजित विकास के लिए विजन 20-30 तैयार किया गया.
- डैशबोर्ड उत्कर्ष के माध्यम से राज्य में चल रही परियोजनाओं का हो रहा है मूल्यांकन.
- भारतीय सेना एवं अर्धसैनिक बलों के शहीदों के आश्रितों को सेवायोजन देने का सरकार ने किया है प्रावधान.
- आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य में भूकंप रोधी भवनों के निर्माण, सेटेलाइट फोन की खरीद, भूकंप पूर्व चेतावनी यंत्र की स्थापना की जा रही है.
- पेयजल और बिजली उत्पादन हेतु कई जल विद्युत परियोजनाएं शुरू की गई.
- हवाई सेवा के तहत राज्य में जौलीग्रांट-चिन्यालीसौड़-गौचर में हवाई सेवा शुरू करने की प्रक्रिया तेज.
- बेरोजगारों को कौशल विकास के जरिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं रोजगार.
- देहरादून-पंतनगर-नैनीसैनी हवाई सेवा की प्रदेश में हो चुकी है शुरुआत
- केंद्र पोषित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत चयनित 94 राजस्व गांव में पूर्ण रूप से विद्युतीकरण किया गया.
- कृषि क्षेत्रफल में कमी के बावजूद नई तकनीक से खाद्यान्न उत्पादन में हुई वृद्धि