ETV Bharat / state

अतिक्रमण पर 'पीला पंजा' चलने पर BSP विधायक ने उठाए सवाल, CM धामी बोले- सबका आएगा नंबर - अतिक्रमण पर पीला पंजा

उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इस कार्रवाई पर बसपा विधायक शहजाद ने सवाल उठाए हैं. जिस पर सीएम धामी ने भी दो टूक कहा है कि खुद ही अतिक्रमण हटा लें, वरना धीरे-धीरे सबका नंबर आएगा.

Laksar MLA Mohd Shahzad
BSP विधायक ने उठाए सवाल
author img

By

Published : May 16, 2023, 8:32 PM IST

BSP विधायक ने उठाए सवाल.

देहरादून: प्रदेश के सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण पर धामी सरकार का बुलडोजर चलता नजर आ रहा है. वर्तमान स्थिति ये है कि अभी तक करीब 300 मजार, मंदिर और गुरुद्वारे सरकारी जमीनों से हटाए जा चुके हैं. सरकार ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि सरकारी जमीनों पर जिसने भी अवैध रूप से निर्माण किए हैं, वो खुद ही इन अतिक्रमण को हटा लें, वरना सरकार अपने स्तर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी, लेकिन धामी सरकार की ये बात बसपा विधायक को रास नहीं आई और उन्होंने इस कार्रवाई की निंदा की है.

बसपा विधायक शहजाद ने उठाए सवालः दरअसल, बसपा विधायक शहजाद ने सवाल उठाते हुए कहा कि सालों से बने मजार अवैध नहीं है, लेकिन सरकार उसे अवैध बता रही है. उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी के कार्यकाल में ये मजार बने, क्या उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है? ऐसी कार्रवाई की वो निंदा करते हैं.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में वन विभाग अपनी जमीन से खाली करा रहा अतिक्रमण, दो धार्मिक स्थलों को भेजा नोटिस

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण या अवैध कब्जा है, उसे हर कीमत पर हटाया जाएगा. सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण और कब्जे को हटाने की कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकारी जमीन अतिक्रमण और कब्जा मुक्त नहीं हो जाती हैं. इतना ही नहीं सीएम धामी ने कहा कि अगर लोग खुद ही अतिक्रमण हटा लेंगे तो ठीक है, वरना धीरे-धीरे सभी का नंबर आना तय है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला, CM धामी ने की बैठक, कहा- कोर्ट के आदेशों का पालन करेगी सरकार

BSP विधायक ने उठाए सवाल.

देहरादून: प्रदेश के सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण पर धामी सरकार का बुलडोजर चलता नजर आ रहा है. वर्तमान स्थिति ये है कि अभी तक करीब 300 मजार, मंदिर और गुरुद्वारे सरकारी जमीनों से हटाए जा चुके हैं. सरकार ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि सरकारी जमीनों पर जिसने भी अवैध रूप से निर्माण किए हैं, वो खुद ही इन अतिक्रमण को हटा लें, वरना सरकार अपने स्तर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी, लेकिन धामी सरकार की ये बात बसपा विधायक को रास नहीं आई और उन्होंने इस कार्रवाई की निंदा की है.

बसपा विधायक शहजाद ने उठाए सवालः दरअसल, बसपा विधायक शहजाद ने सवाल उठाते हुए कहा कि सालों से बने मजार अवैध नहीं है, लेकिन सरकार उसे अवैध बता रही है. उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी के कार्यकाल में ये मजार बने, क्या उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है? ऐसी कार्रवाई की वो निंदा करते हैं.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में वन विभाग अपनी जमीन से खाली करा रहा अतिक्रमण, दो धार्मिक स्थलों को भेजा नोटिस

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण या अवैध कब्जा है, उसे हर कीमत पर हटाया जाएगा. सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण और कब्जे को हटाने की कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकारी जमीन अतिक्रमण और कब्जा मुक्त नहीं हो जाती हैं. इतना ही नहीं सीएम धामी ने कहा कि अगर लोग खुद ही अतिक्रमण हटा लेंगे तो ठीक है, वरना धीरे-धीरे सभी का नंबर आना तय है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला, CM धामी ने की बैठक, कहा- कोर्ट के आदेशों का पालन करेगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.