डोइवाला. डोइवाला स्थित बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड ट्रेनिंग संस्थान साहसिक खेलों और ट्रेनिंग के क्षेत्र में देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है. इस ट्रेनिंग संस्थान में देश के अलावा विदेश के भी जवान ट्रेनिंग ले रहे हैं.
इस ट्रेनिंग सेंटर में बांग्लादेश से आए 10 जवान साहसिक प्रशिक्षण लेने पहुंचे हैं. संस्थान में सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा ने बांग्लादेश के जवानों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यहां का ट्रेनिंग संस्थान कुछ सालों में ही ट्रेनिंग के क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर चुका है.
पढेंः हरिद्वार में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का अंतिम संस्कार, देहरादून में सीएम ने दी श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि डोइवाला के इस ट्रेनिंग संस्थान में बांग्लादेश के प्रशिक्षणार्थियों को साहसिक खेलों, जिसमें वाइट वाटर राफ्टिंग, मरीन ड्राइव ,ट्रैकिंग ,रिवर राफ्टिंग, राक क्लाइंबिंग, कॉन्फिडेंस जंप ,बॉडी सर्फिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
सात दिवसीय प्रशिक्षण लेने के बाद बांग्लादेश के जवान को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. साहसिक प्रशिक्षण के अलावा प्रशिक्षणार्थियों को पर्यावरण तथा जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में पर्यावरण को स्वच्छ रखने की जानकारी भी दी जाएगी.