देहरादून: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय को थाना राजपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. साथ ही मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. सचिन उपाध्याय पर धोखाधड़ी के मामले में पिछले कई सालों से जांच चल रही थी. सचिन उपाध्याय डब्लूआइसी के संचालक भी हैं.
यह भी पढ़ें: विकासनगर: विभागीय लापरवाही के चलते अधर में लटका बारात घर का निर्माण
बता दें कि क्लब के मालिक मुकेश जोशी ने अलग-अलग दिल्ली और देहरादून में मुकदमे दर्ज कराए थे. जो कि जमीन से जुड़े हुए थे. वहीं, पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने अर्जी को खारिज कर दिया था. जिसके बाद यह मामला एसआईटी के समक्ष भी गया था, लेकिन सचिन उपाध्याय एसआईटी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.
वहीं, थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि सचिन उपाध्याय के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद न्यायालय से आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट मिलने के बाद रविवार को सचिन उपाध्याय को ग्रिफ्तार किया गया है.