ETV Bharat / state

फिल्मी अंदाज में पिंकी ने रात को रचाई शादी, अगले दिन सुबह सब हुआ 'हवा-हवाई'

देहरादून के झाझरा क्षेत्र में पिंकी नाम की दुल्हन शादी के अगले दिन ही घर से गहने लेकर फरार हो गई. अब घरवाले रिश्ता कराने वाले पंडित के साथ दुल्हन को ढूंढने में लगे हैं. मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है. जानें पूरी कहानी...

bride ran away with the jewelery of the house on the very next day of marriage in Dehradun
देहरादून में घर के जेवरात लेकर भागी दुल्हन
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 12:00 AM IST

देहरादून: बॉलीवुड की फिल्म 'डॉली की डोली' की कहानी की तर्ज पर देहरादून में एक परिवार से शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पिंकी नाम की लड़की ने बीती 28 जून की शाम को आकाश नाम के लड़के से शादी की, इस दिन सभी मेहमानों ने शादी की दावत भी खाई. इसके अगले ही दिन यानि 29 जून की सुबह दुल्हन पिंकी घर के सभी गहने और जेवर लेकर रफूचक्कर हो गई. सुबह धोखाधड़ी का पता चलने के बाद परिवार वाले के होश उड़ गये.

फरार दुल्हन को खोजने निकले पंडित जी: शादी के नाम पर हुई इस धोखाधड़ी की जांच करने वाले थाना प्रेम नगर के जांच अधिकारी संदीप के मुताबिक, सुद्दोवाला-झाझरा शिव मंदिर के पुजारी और विवाह कराने वाले पंडित ने लड़की ढूंढकर शादी करवाई थी. अब पंडित को ही नहीं पता कि लड़की कारनामा कर कहां रफूचक्कर हो गई. पुलिस ने पंडित को हिदायत दी है कि वो दुल्हन को ढूंढकर लाए. पंडित के मुताबिक, लड़की हरियाणा के पानीपत की रहने वाली थी. ऐसे में अब पुलिस और पीड़ित पक्ष के दबाव में पंडित दुल्हन पिंकी को ढूंढने के लिए उसके गृह क्षेत्र रवाना हुई है.

पुलिस के मुताबिक, लड़की की बरामदगी के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी की क्या यह लड़की इसी तरह शादी के नाम पर ठगी करती है या फिर आकाश से शादी की रात ही कुछ ऐसा हुआ जिससे लड़की सुबह होते ही निकल गई.
पढ़ें- हैवानियत! चलती कार में मां और 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, लहूलुहान हालत में पटरी पर छोड़कर भागे आरोपी

प्रारंभिक जांच में दूल्हे की मानसिक स्थिति पर भी सवाल: थाना प्रेमनगर जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर संदीप के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी में ये बात सामने आई है कि पिंकी से शादी करने वाला आकाश मानसिक रूप से भी अस्वस्थ है. यही कारण रहा कि काफी समय तक उसकी शादी नहीं हो पाई. इसी के चलते आकाश के माता-पिता लगातार शादी कराने वाले पंडित पर कहीं से भी लड़की ढूंढकर विवाह कराने पर जोर दे रहे थे. ऐसे में इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि पिंकी को सुहागरात के दिन आकाश की मानसिक स्थिति का पता चला होगा, जिसके बाद वो फरार हो गई. हालांकि, इस बात की पुष्टि तभी हो सकती है जब दुल्हन पुलिस के हत्थे चढ़ेगी.
पढ़ें- रुड़की मां-बेटी गैंगरेप: एक सुराग से पांचों आरोपियों तक पहुंची पुलिस, BKU टिकैत गुट का मंडल महासचिव भी शामिल

शादी के नाम पर धोखाधड़ी का घटनाक्रम: प्रेमनगर थाना पुलिस के मुताबिक, ये मामला झाझरा क्षेत्र का है. आकाश नाम का 28 वर्षीय युवक छोटे-मोटे काम करने के साथ ही इलाके के मंदिर में काम करता है. मंदिर के पुजारी और शादी विवाह का कार्य करने वाले पंडित जी को लड़के के माता-पिता ने अपने बेटे की शादी कराने की बात कही. पंडित ने 28 जून 2022 हरियाणा के पानीपत की पिंकी को उसके पिता, बहन और तीन-चार रिश्तेदारों के साथ देहरादून झाझरा ने बुलाया. यहां आकाश का विवाह रस्मों रिवाजों के साथ शिव मंदिर में किया गया. 28 तारीख की ही शाम को सभी मेहमानों को शादी की दावत दी गई. वहीं, दुल्हन पिंकी के पिता और बहन सहित अन्य रिश्तेदार भी पार्टी में शामिल होकर हरियाणा चले गए.

इधर, शादी की रात दूल्हे आकाश के माता-पिता घर के बाहर सो रहे थे. लड़का और दुल्हन कमरे में सोने तो चले गए, लेकिन तड़के ही दुल्हन सबको चकमा देकर गले का सेट, गहने और अन्य सामान समेत नौ दो ग्यारह हो गई. जब दूल्हे सहित घरवालों की आंखें खुली तो सबके होश उड़ गए. फिलहाल, इस मामले में पीड़ित परिवार ने उस पंडित पर लड़की को ढूंढकर लाने का दबाव बनाया है.

देहरादून: बॉलीवुड की फिल्म 'डॉली की डोली' की कहानी की तर्ज पर देहरादून में एक परिवार से शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पिंकी नाम की लड़की ने बीती 28 जून की शाम को आकाश नाम के लड़के से शादी की, इस दिन सभी मेहमानों ने शादी की दावत भी खाई. इसके अगले ही दिन यानि 29 जून की सुबह दुल्हन पिंकी घर के सभी गहने और जेवर लेकर रफूचक्कर हो गई. सुबह धोखाधड़ी का पता चलने के बाद परिवार वाले के होश उड़ गये.

फरार दुल्हन को खोजने निकले पंडित जी: शादी के नाम पर हुई इस धोखाधड़ी की जांच करने वाले थाना प्रेम नगर के जांच अधिकारी संदीप के मुताबिक, सुद्दोवाला-झाझरा शिव मंदिर के पुजारी और विवाह कराने वाले पंडित ने लड़की ढूंढकर शादी करवाई थी. अब पंडित को ही नहीं पता कि लड़की कारनामा कर कहां रफूचक्कर हो गई. पुलिस ने पंडित को हिदायत दी है कि वो दुल्हन को ढूंढकर लाए. पंडित के मुताबिक, लड़की हरियाणा के पानीपत की रहने वाली थी. ऐसे में अब पुलिस और पीड़ित पक्ष के दबाव में पंडित दुल्हन पिंकी को ढूंढने के लिए उसके गृह क्षेत्र रवाना हुई है.

पुलिस के मुताबिक, लड़की की बरामदगी के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी की क्या यह लड़की इसी तरह शादी के नाम पर ठगी करती है या फिर आकाश से शादी की रात ही कुछ ऐसा हुआ जिससे लड़की सुबह होते ही निकल गई.
पढ़ें- हैवानियत! चलती कार में मां और 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, लहूलुहान हालत में पटरी पर छोड़कर भागे आरोपी

प्रारंभिक जांच में दूल्हे की मानसिक स्थिति पर भी सवाल: थाना प्रेमनगर जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर संदीप के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी में ये बात सामने आई है कि पिंकी से शादी करने वाला आकाश मानसिक रूप से भी अस्वस्थ है. यही कारण रहा कि काफी समय तक उसकी शादी नहीं हो पाई. इसी के चलते आकाश के माता-पिता लगातार शादी कराने वाले पंडित पर कहीं से भी लड़की ढूंढकर विवाह कराने पर जोर दे रहे थे. ऐसे में इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि पिंकी को सुहागरात के दिन आकाश की मानसिक स्थिति का पता चला होगा, जिसके बाद वो फरार हो गई. हालांकि, इस बात की पुष्टि तभी हो सकती है जब दुल्हन पुलिस के हत्थे चढ़ेगी.
पढ़ें- रुड़की मां-बेटी गैंगरेप: एक सुराग से पांचों आरोपियों तक पहुंची पुलिस, BKU टिकैत गुट का मंडल महासचिव भी शामिल

शादी के नाम पर धोखाधड़ी का घटनाक्रम: प्रेमनगर थाना पुलिस के मुताबिक, ये मामला झाझरा क्षेत्र का है. आकाश नाम का 28 वर्षीय युवक छोटे-मोटे काम करने के साथ ही इलाके के मंदिर में काम करता है. मंदिर के पुजारी और शादी विवाह का कार्य करने वाले पंडित जी को लड़के के माता-पिता ने अपने बेटे की शादी कराने की बात कही. पंडित ने 28 जून 2022 हरियाणा के पानीपत की पिंकी को उसके पिता, बहन और तीन-चार रिश्तेदारों के साथ देहरादून झाझरा ने बुलाया. यहां आकाश का विवाह रस्मों रिवाजों के साथ शिव मंदिर में किया गया. 28 तारीख की ही शाम को सभी मेहमानों को शादी की दावत दी गई. वहीं, दुल्हन पिंकी के पिता और बहन सहित अन्य रिश्तेदार भी पार्टी में शामिल होकर हरियाणा चले गए.

इधर, शादी की रात दूल्हे आकाश के माता-पिता घर के बाहर सो रहे थे. लड़का और दुल्हन कमरे में सोने तो चले गए, लेकिन तड़के ही दुल्हन सबको चकमा देकर गले का सेट, गहने और अन्य सामान समेत नौ दो ग्यारह हो गई. जब दूल्हे सहित घरवालों की आंखें खुली तो सबके होश उड़ गए. फिलहाल, इस मामले में पीड़ित परिवार ने उस पंडित पर लड़की को ढूंढकर लाने का दबाव बनाया है.

Last Updated : Jul 1, 2022, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.