विकासनगर: हरिपुर कोटी मोटर मार्ग स्थित खैरवा तूनिया के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से एक लोडर वाहन उसकी चपेट में आ गया. जिससे हादसे में वाहन सवार 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
मिली जानकारी के अनुसार एक यूटिलिटी लोडर वाहन में किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए विकासनगर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक हरिपुर कोटी मोटर मार्ग पर खेरवा के समीप पहाड़ी से भारी-भरकम बोल्डर सड़क पर आ गिरा. जिससे लोडर वाहन बोल्डर की चपेट में आ गया और क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में वाहन में बैठे 3 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए , जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है.
कालसी थाना के एसआई नीरज कठैत ने बताया कि वाहन में ड्राइवर सहित छह लोग सवार थे. जिनमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकास नगर ले जाया गया है, जबकि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कल सिंह, राधा और किशन सिंह के रूप में हुई है.
के रूप में हुई है. वहीं, वाहन चालक गजेंद्र, संतराम चौहान, किशन और मुकेश नाम के व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली जुम्मा गांव में ग्लेशियर फटा, कोई जनहानि नहीं, देखें वीडियो