ETV Bharat / state

देहरादून को अब जाम से मिलेगी निजात, अब जाकर एक्टिव हुआ यातायात निदेशालय, DGP के निर्देश के बाद आई इसकी याद - देहरादून में बॉटल नेक पॉइंट्स किए गए चिन्हित

Uttarakhand Traffic Directorate उत्तराखंड में ट्रैफिक निदेशालय के गठन को काफी समय हो गया है, लेकिन अब जाकर निदेशालय स्तर पर राजधानी के बॉटल नेक पॉइंट्स का स्थलीय निरीक्षण कर इस पर व्यवस्थाएं बेहतर करने की कोशिश शुरू की गई है. ये सब तब हुआ, जब पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए यातायात निदेशालय को निर्देश जारी किए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 5:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में ट्रैफिक निदेशालय को स्थापित करने का मकसद ऐसे शहरों में यातायात व्यवस्था को और बेहतर करना था, जहां अक्सर ट्रैफिक की समस्याएं लोगों को परेशान करती है. इस मामले में ट्रैफिक निदेशालय के गठन के दौरान काम तो हुए, लेकिन इसके बाद निदेशालय स्तर पर कुछ खास पहल दिखाई नहीं दी. लिहाजा लंबे समय बाद अब जाकर ट्रैफिक निदेशालय एक्टिव मोड में दिखाई देने लगा है. बड़ी बात यह है कि पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के निर्देश के बाद यातायात निदेशालय के स्तर पर देहरादून शहर के ऐसे चौराहों को चिन्हित किया जा रहा है, जो यातायात के लिहाज से बेहद दबाव में हैं.

बॉटल नेक पॉइंट्स को किया जा रहा चिन्हित: देहरादून शहर में बॉटल नेक पॉइंट्स को चिन्हित किया जा रहा है. इसके लिए Google/Mapl टीम की मदद से ऐसे चौराहे का आकलन किया जा रहा है, जिन पर यातायात का दबाव बेहद ज्यादा है. खास बात यह है कि देहरादून में कुल 15 बॉटल नेक पॉइंट चिन्हित किए गए. जिसमें दिलाराम से ग्रेट वैल्यू, रिस्पना से नेहरू कॉलोनी तिराहा, जाखन, धर्मपुर चौक से हिमपैलेस, दून अस्पताल चौराहा, किशन नगर चौक, रायपुर रोड एवं सर्वे चौक, प्रिंस चौक से होटल रिची रिच, मसूरी, एमकेपी चौक, गांधी रोड रेलवे स्टेशन, कमला पैलेस, डालन वाला स्कूल क्षेत्र और घंटाघर क्षेत्र शामिल है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस और नव वर्ष मनाने नैनीताल आ रहे हैं तो जान लें ये ट्रैफिक प्लान, कैंची धाम जाने पर रखें ये ध्यान

टाइमर को यातायात के दबाव के अनुसार किया जाएगा रिवाइज: यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ड्यूटी पॉइंट पर यातायात कर्मी लाउड हीलर और सीपीयू पीक आवर में चिन्हित स्थलों पर ड्यूटी करेंगे. चिन्हित क्षेत्र में अगर कोई वाहन खड़ा होता है, तो टोइंग मशीन में लगे माइक के माध्यम से पहले अनाउंसमेंट किया जाएगा और इसके बाद गाड़ी को यहां से हटाया जाएगा. शहर में सभी पार्किंग को बेहतर तरीके से संचालित किए जाने के लिए भी संबंधित लोगों को निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है. देहरादून शहर के 49 जंक्शन के ट्रैफिक सिग्नल के टाइमर को यातायात के दबाव के अनुसार रिवाइज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दून में ट्रांसपोर्ट सेवाओं को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी, विक्रम और पुरानी बसों को हटाने की कवायद तेज

देहरादून: उत्तराखंड में ट्रैफिक निदेशालय को स्थापित करने का मकसद ऐसे शहरों में यातायात व्यवस्था को और बेहतर करना था, जहां अक्सर ट्रैफिक की समस्याएं लोगों को परेशान करती है. इस मामले में ट्रैफिक निदेशालय के गठन के दौरान काम तो हुए, लेकिन इसके बाद निदेशालय स्तर पर कुछ खास पहल दिखाई नहीं दी. लिहाजा लंबे समय बाद अब जाकर ट्रैफिक निदेशालय एक्टिव मोड में दिखाई देने लगा है. बड़ी बात यह है कि पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के निर्देश के बाद यातायात निदेशालय के स्तर पर देहरादून शहर के ऐसे चौराहों को चिन्हित किया जा रहा है, जो यातायात के लिहाज से बेहद दबाव में हैं.

बॉटल नेक पॉइंट्स को किया जा रहा चिन्हित: देहरादून शहर में बॉटल नेक पॉइंट्स को चिन्हित किया जा रहा है. इसके लिए Google/Mapl टीम की मदद से ऐसे चौराहे का आकलन किया जा रहा है, जिन पर यातायात का दबाव बेहद ज्यादा है. खास बात यह है कि देहरादून में कुल 15 बॉटल नेक पॉइंट चिन्हित किए गए. जिसमें दिलाराम से ग्रेट वैल्यू, रिस्पना से नेहरू कॉलोनी तिराहा, जाखन, धर्मपुर चौक से हिमपैलेस, दून अस्पताल चौराहा, किशन नगर चौक, रायपुर रोड एवं सर्वे चौक, प्रिंस चौक से होटल रिची रिच, मसूरी, एमकेपी चौक, गांधी रोड रेलवे स्टेशन, कमला पैलेस, डालन वाला स्कूल क्षेत्र और घंटाघर क्षेत्र शामिल है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस और नव वर्ष मनाने नैनीताल आ रहे हैं तो जान लें ये ट्रैफिक प्लान, कैंची धाम जाने पर रखें ये ध्यान

टाइमर को यातायात के दबाव के अनुसार किया जाएगा रिवाइज: यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ड्यूटी पॉइंट पर यातायात कर्मी लाउड हीलर और सीपीयू पीक आवर में चिन्हित स्थलों पर ड्यूटी करेंगे. चिन्हित क्षेत्र में अगर कोई वाहन खड़ा होता है, तो टोइंग मशीन में लगे माइक के माध्यम से पहले अनाउंसमेंट किया जाएगा और इसके बाद गाड़ी को यहां से हटाया जाएगा. शहर में सभी पार्किंग को बेहतर तरीके से संचालित किए जाने के लिए भी संबंधित लोगों को निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है. देहरादून शहर के 49 जंक्शन के ट्रैफिक सिग्नल के टाइमर को यातायात के दबाव के अनुसार रिवाइज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दून में ट्रांसपोर्ट सेवाओं को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी, विक्रम और पुरानी बसों को हटाने की कवायद तेज

Last Updated : Dec 22, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.