विकासनगर/देहरादून/पिथौरागढ़ः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सरहदी जिलों के अधिकारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई. मीटिंग में सीमावर्ती क्षेत्र में राजनीतिक रूप से सक्रिय ऐसे व्यक्ति जो निर्वाचन में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं, उनके बारे में चर्चा की गई. साथ ही सीमा पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए. जिससे विधानसभा चुनाव में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो.
सिरमौर और सहारनपुर पुलिस के साथ बॉर्डर मीटिंगः आज हिमाचल प्रदेश के सिरमौर और उत्तरप्रदेश के सहारनपुर पुलिस अधिकारियों के साथ धर्मावाला में बॉर्डर मीटिंग हुई. बॉर्डर मीटिंग में सीमावर्ती जनपदों के असामाजिक तत्वों, अपराधियों पर कार्रवाई, अवैध शराब तस्करी पर रोकथाम, अवैध असलहा की तस्करी रोकने, सीमावर्ती क्षेत्र में आवागमन के रास्तों व नदियों में पैट्रोलिंग,अंतरराज्यीय सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों और व्यक्तियों को रोक लगाने पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में मतदान के दौरान मौसम भी रहेगा बड़ी चुनौती, बर्फबारी कर सकती है मुसीबतें खड़ी
इसके अलावा बैरियर्स और सीमावर्ती क्षेत्र में राजनीतिक रूप से सक्रिय ऐसे व्यक्ति जो निर्वाचन में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं, उनके विषय में चर्चा की गई और देहरादून में गिरफ्तार हुए सहारनपुर और सिरमौर के अपराधियों की सूची का भी आदान-प्रदान किया गया. पुलिस अधीक्षक अपराध विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान देहरादून से लगने लगने वाले उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर पर अपराधी सक्रिय हो जाते हैं, जिसके चलते यह बैठक आयोजित की गई. जिससे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.
पिथौरागढ़ में पुलिस और एसएसबी ने बॉर्डर इलाकों में निकाला फ्लैग मार्चः आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने और आम जनता को जागरूक करने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस व एसएसबी के जवानों ने जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण एवं बॉर्डर इलाकों में भी फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च के जरिए जनता को भयमुक्त होकर चुनाव में प्रतिभाग करने की अपील की गई.
भयमुक्त मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस और एसएसबी के जवानों ने आज (गुरुवार) फ्लैग मार्च निकाला. जिला मुख्यालय में पुलिस और एसएसबी टीम ने एपीएस तिराहा, जाखनी तिराहा, कुमौड़ तिराहा, टनकपुर रोड, विजडम तिराहा और भदेलवाड़ा होते हुए ऐंचोली चौकी में फ्लैग मार्च का समापन किया. इसके अलावा भारत-नेपाल बॉर्डर और ग्रामीण इलाकों में भी फ्लैग मार्च निकाला गया.
ये भी पढ़ेंः पिंडर घाटी में बर्फबारी के बीच गांवों में पहुंची स्वीप टीम, ग्रामीणों ने किया 100% मतदान का वादा
इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की गई. साथ ही मतदाताओं को बगैर किसी दबाव या भय के लोकतंत्र पर्व में भागीदारी करने को कहा. वहीं कोविड-19 के मद्देनजर शासन-प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की गई.