ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा के लिए शुरू नहीं हो पाई हेली सेवाओं की बुकिंग, चार्टड सेवाओं की पॉलिसी बनी वजह - उत्तराखंड चार्टड सेवा पॉलिसी

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. लेकिन अभी तक हेली सेवाओं की बुकिंग शुरू नहीं हो पाई है.

heli service
हेली सेवा
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 4:47 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम और हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि पिछले महीने ही तय हो चुकी है. तय की गई तिथि के अनुसार 10 मई को हेमकुंड साहिब, 14 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम, 17 मई को केदारनाथ धाम और 18 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम की यात्रा शुरू हो जाएगी, लेकिन अभी तक हेली सेवाओं की बुकिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. जबकि, बीते सालों में डेढ़ महीने पहले ही हेली सेवाओं की बुकिंग शुरू हो जाती थी.

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवाओं की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए बीते दिनों मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिए थे कि अप्रैल महीने के पहले हफ्ते से बुकिंग शुरू हो जाएगी. जिसके बाद जीएमवीएन ने यह तय किया था कि एक अप्रैल से बुकिंग शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि, इसकी प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी, लेकिन हेली सेवाओं की बुकिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. जिसकी मुख्य वजह चार्टड सेवा पॉलिसी है.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा के दौरान अब श्रद्धालुओं की गाइड बनेगी पुलिस

बता दें कि बीते सालों की तर्ज पर इस साल भी हेली सेवाएं संचालित की जानी है. हालांकि, पिछले साल पर्यटन महकमे ने हेली कंपनियों के साथ तीन साल का करार किया था. लेकिन पिछले साल वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से हेली सेवाएं बहुत लेट शुरू हुई थी. ऐसे में इस सीजन पर्यटन महकमा, चारधाम की यात्रा शुरू होने के साथ ही हेली सेवाएं शुरू हो जाएगी, लेकिन इस साल केदारनाथ व हेमकुंड के लिए हेली सेवाओं का संचालन पिछले साल तय की गई दरों के अनुसार ही होगा. जिसकी बुकिंग अगले कुछ दिनों में शुरू होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा को लेकर घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण कार्य शुरू

वहीं, यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में हेली सेवाओं के संचालन की लगभग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी चार्टड सेवाओं की पॉलिसी तैयार नहीं हो पाई है. जिसे अगले कुछ दिनों में ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा. जिसके बाद हेली सेवाओं की बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

हेली सेवाओं के लिए निर्धारित किराया-

  • फाटा से केदारनाथ जाने के लिए ₹2,360 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
  • सिरसी से केदारनाथ के लिए ₹2,340 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
  • गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए ₹3,875 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
  • गोविंद घाट से घांघरिया के लिए ₹2,975 प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है.

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम और हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि पिछले महीने ही तय हो चुकी है. तय की गई तिथि के अनुसार 10 मई को हेमकुंड साहिब, 14 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम, 17 मई को केदारनाथ धाम और 18 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम की यात्रा शुरू हो जाएगी, लेकिन अभी तक हेली सेवाओं की बुकिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. जबकि, बीते सालों में डेढ़ महीने पहले ही हेली सेवाओं की बुकिंग शुरू हो जाती थी.

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवाओं की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए बीते दिनों मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिए थे कि अप्रैल महीने के पहले हफ्ते से बुकिंग शुरू हो जाएगी. जिसके बाद जीएमवीएन ने यह तय किया था कि एक अप्रैल से बुकिंग शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि, इसकी प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी, लेकिन हेली सेवाओं की बुकिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. जिसकी मुख्य वजह चार्टड सेवा पॉलिसी है.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा के दौरान अब श्रद्धालुओं की गाइड बनेगी पुलिस

बता दें कि बीते सालों की तर्ज पर इस साल भी हेली सेवाएं संचालित की जानी है. हालांकि, पिछले साल पर्यटन महकमे ने हेली कंपनियों के साथ तीन साल का करार किया था. लेकिन पिछले साल वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से हेली सेवाएं बहुत लेट शुरू हुई थी. ऐसे में इस सीजन पर्यटन महकमा, चारधाम की यात्रा शुरू होने के साथ ही हेली सेवाएं शुरू हो जाएगी, लेकिन इस साल केदारनाथ व हेमकुंड के लिए हेली सेवाओं का संचालन पिछले साल तय की गई दरों के अनुसार ही होगा. जिसकी बुकिंग अगले कुछ दिनों में शुरू होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा को लेकर घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण कार्य शुरू

वहीं, यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में हेली सेवाओं के संचालन की लगभग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी चार्टड सेवाओं की पॉलिसी तैयार नहीं हो पाई है. जिसे अगले कुछ दिनों में ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा. जिसके बाद हेली सेवाओं की बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

हेली सेवाओं के लिए निर्धारित किराया-

  • फाटा से केदारनाथ जाने के लिए ₹2,360 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
  • सिरसी से केदारनाथ के लिए ₹2,340 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
  • गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए ₹3,875 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
  • गोविंद घाट से घांघरिया के लिए ₹2,975 प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.