मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी बॉलीवुड सितारों को भी हमेशा आकर्षित करती रही है. इसलिए समय-समय पर बॉलीवुड एक्टर मसूरी की हसीन वादियों का दीदार करने पहुंचते हैं. वहीं बीते दिन बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर अपने बेटे और दोस्तों के साथ मसूरी पहुंचे. जहां उन्होंने बेटे और दोस्तों संग मसूरी के खुशनुमा मौसम का जमकर लुत्फ उठाया.
-
#chillin #happynewyear2021 #Uttarakhand #massourie pic.twitter.com/AqiafdH6w6
— Tusshar (@TusshKapoor) December 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#chillin #happynewyear2021 #Uttarakhand #massourie pic.twitter.com/AqiafdH6w6
— Tusshar (@TusshKapoor) December 31, 2020#chillin #happynewyear2021 #Uttarakhand #massourie pic.twitter.com/AqiafdH6w6
— Tusshar (@TusshKapoor) December 31, 2020
बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर मसूरी में अपने दोस्तों और बेटे के साथ पांच सितारा होटल में मौज मस्ती करते नजर आए. वहीं उनके द्वारा होटल के स्टाफ के साथ भी नए साल का जश्न मनाया गया और उन्होंने स्टाफ कर्मचारियों को आटोग्राफ भी दिया. मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य और अपने अनुभवों को उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें तुषार कपूर होटल की लाॅबी में अपने बेटे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि तुषार कपूर मसूरी के कई लोकेशन को भी देखेंगे. जिससे उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों को मसूरी में शूट किया जा सकें.
![Bollywood actor Tusshar Kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-01-mussoorie-tussar-vis-uk10025_03012021085907_0301f_1609644547_55.jpg)
बता दें कि मसूरी बॉलीवुड के लोगों के लिये खास जगह बनती जा रही है. हाल में मसूरी में आगामी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग हुई थी.जिसमें मशहूर अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर के साथ कई अभिनेता मसूरी पहुंचे थे. मसूरी में लगातार हो रही शूटिंग से स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारी भी काफी खुश हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को बढ़ावा दिये जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. फिल्मों से जुड़े लोगों को प्रदेश में टैक्स में छूट के साथ कई अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं. जिससे फिल्म उद्योग से जुड़े लोग उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं.