देहरादूनः हरिद्वार के बॉडी बिल्डर ललित लोदी ने मिस्टर नॉर्थ इंडिया कंपटीशन के 75 से 80 किलो वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इतना ही नहीं उन्होंने इस महीने तीन कंपटीशन में भाग लिया, जिसमें उन्होंने ब्रॉन्ज, गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं. उन्होंने बीते 19 मार्च को विकासनगर में आयोजित मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता था. इसी तरह 21 मार्च को दिल्ली में आयोजित बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन में सिल्वर मेडल जीता था.
बॉडी बिल्डर ललित लोदी ने बताया कि इस महीने उन्होंने 3 कंपटीशन में हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने ब्रॉन्ज, गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं. इतना ही नहीं वे बीते 8 सालों से जिम कर रहे हैं. जिम के साथ-साथ उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई भी की है. ललित लोदी एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके परिवार में मां और दो बहनों भी हैं. ऐसे में उन पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी है.
ललित बताते हैं कि शुरुआत में उनका परिवार यह चाहता था कि वह पढ़ लिख कर कोई सरकारी नौकरी करें, लेकिन उनकी लगन ने उनके परिवार को यह बताने और दिखाने के लिए बाध्य कर दिया कि वह शरीर बना कर भी अपना करियर बना सकते हैं. आज ललित उत्तराखंड के तमाम लोगों के लिए एक रोल मॉडल हैं.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ 2021: नागा साधुओं की धूनी है खास, जानिए इससे जुड़े रहस्य
वहीं, बॉडी बिल्डर ललित लोदी ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग कर तमाम तरीके से पैसे कमाए जा सकते हैं. जिसमें मुख्य रूप से अन्य लोगों को ट्रेनिंग देना शामिल है. इसके साथ ही जब बॉडी बिल्डिंग के कंपटीशन में भाग लेते हैं तो उस दौरान जीतने पर प्राइज मनी भी दी जाती है. जो एक तरह से इनकम होता है. हालांकि, बॉडी बिल्डर बनने के लिए शुरू से ही कड़ी मेहनत करने होते हैं, क्योंकि उसके लिए ज्यादा से ज्यादा समय जिम में पसीना भारी होता है. इसके साथ ही खानपान पर विशेष ध्यान देना होता है.