विकासनगर: ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह की अध्यक्षता में प्रधान संगठन की बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया है की प्रधानों की सहमति के बिना मनरेगा योजना के कोई कार्य नहीं होंगे. वहीं कालसी ब्लॉक के ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायतों में मनरेगा को लेकर चल रही खींचतान के बाद यह निर्णय लिया गया.
बता दें, बैठक में ब्लाक प्रमुख मठोर सिंह ने बताया गया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाना है. जिसमें ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत आपसी समन्वय बनाकर ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को गति प्रदान करना है.
पढे़- जानें, कैसे बिहार रेजिमेंट ने गलवान में चीनी पोस्ट को उखाड़ फेंका
उन्होंने कहा कि जो भी मनरेगा के तहत कार्य योजना बनाई जाए वह ग्राम प्रधान के संज्ञान में होना जरूरी है, साथ ही कहा की बिना ग्राम प्रधान की सहमति के कोई भी मनरेगा के कार्य नहीं होंगे. ग्राम प्रधान श्रीचंद तोमर ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह की अध्यक्षता में प्रधानों के साथ चर्चा हुई है. जिसमें आश्वस्त किया गया है कि सभी मनरेगा योजना के कार्य प्रधानों की सहमति से होंगे.
पढ़े- बकाया बिजली बिल ऊर्जा निगम के लिए बने सिरदर्द, 50 करोड़ का नुकसान
जेष्ठ उप प्रमुख कालसी भीम सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम प्रधान पंचायत का प्रथम नागरिक है. उनके अधीन ही मनरेगा के सारे कार्य होने हैं. ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत आपसी समन्वय बनाकर गांव का विकास करें, ताकि आम लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो सके.