देहरादून: उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) के 576 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस (black fungus) से 131 लोग जान गंवा चुके हैं. उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोई नया संक्रमित सामने नहीं आया है.
देहरादून की बात करें तो ब्लैक फंगस के अभी तक कुल 534 मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा एम्स ऋषिकेश में 402 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, देहरादून जिले में अभी तक 122 लोगों की मौत हुई है. इसमें से ऋषिकेश एम्स में 96 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 347 मरीज ब्लैक फंगस संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः COVID 3rd Wave से निपटने की तैयारी, AIIMS ऋषिकेश में Tele ICU सेवा शुरू
वहीं, उधम सिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अबतक एक मौत हुई है. नैनीताल में ब्लैक फंगस के अबतक 36 मामले सामने आए हैं. यहां भी ब्लैक फंगस से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि बीते कई दिनों ब्लैक फंगस के केस सामने नहीं आए हैं.