देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ अब ब्लैक फंगस भी तेजी से पांव पसार रहा है. प्रदेश में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 446 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 76 लोगों की मौत हो चुकी है.
देहरादून की बात करें तो ब्लैक फंगस के अभीतक कुल 402 मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले ऋषिकेश एम्स में हैं. एम्स में 286 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, देहरादून जिले में अभीतक 58 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से ऋषिकेश एम्स में 26 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, उधम सिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अब तक एक मौत हुई है. नैनीताल में ब्लैक फंगस के अबतक 36 मामले सामने आए हैं. यहां भी ब्लैक फंगस से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए उत्तराखंड में 12 अस्पतालों को चयनित किया गया है.
हल्द्वानी में ब्लैक फंगस के दो मरीजों की मौत
हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में शनिवार को ब्लैक फंगस 2 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. अस्पताल में अभी भी ब्लैक फंगस के 9 मरीज भर्ती हैं. जबकि शनिवार को एक मरीज ठीक हो कर घर लौटा है. अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस के मरीजों में काफी कमी आई है.