मसूरी: बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 70 धावकों ने प्रतिभाग किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने धावकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
मालरोड पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी मौजूद रहीं. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. दौड़ प्रतियोगिता तीन कैटेगरी (जूनियर, सीनियर व ओपन) में करवाई गई. इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि यह युवा मोर्चा मसूरी की अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि हमें खेलों के प्रति बच्चों को जागरूक करना होगा, ताकि वे खेलों में देश-विदेश सहित ओलंपिक के लिए तैयार हो सकें. उन्होंने कहा कि आज बड़ा दुःख होता है कि ओलंपिक में हमारे बहुत कम खिलाड़ी आगे बढ़ पाते हैं.
पढ़ें- मिशन 2022: ऋषिकेश में कांग्रेस प्रदेश कोर कमेटी का तीन दिवसीय मंथन शिविर शुरू
वहीं, इस मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार ने कहा कि गत दो वर्षों के कोरोना काल में बच्चे खेलों से दूर हो चुके हैं. ऐसे में उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया गया. बच्चों ने भी पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया.