मसूरी: भाजपा ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया. मसूरी स्थित झील यूथ हॉस्टल सभागार में आयोजित में सम्मान समारोह में भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी शामिल हुईं. उन्होंने मसूरी विधानसभा सीट के बूथों के बीजेपी अध्यक्षों को सम्मानित किया. इस दौरान देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल भी मौजूद रहे.
मसूरी भाजपा मंडल ने मसूरी विधानसभा सीट के बूथ अध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी और देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. इस मौके पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के 68 बूथ अध्यक्षों में से 55 बूथ अध्यक्षों को पुष्प गुच्छ, मोमेंटो और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही उनके द्वारा पार्टी संगठन को मजबूत करने को लेकर किए जा रहे कार्य की सराहना की गई.
ये भी पढ़ें: चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन देने की मंजूरी, शासन ने आदेश किया जारी
इस मौके पर भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. बीजेपी अपने आखिरी कार्यकर्ताओं को भी सम्मान देने का काम करती है. भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ की हड्डी बूथ अध्यक्ष होते हैं. देहरादून जिले में सभी बूथ अध्यक्षों को महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के निर्देशों के बाद सम्मानित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा चुनाव में भाजपा के बूथ अध्यक्षों का अहम योगदान होता है. जिनके नेतृत्व में छोटे से लेकर बड़े चुनाव में भाजपा जीत हासिल करती है. इनको सम्मानित कर सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
नेहा जोशी ने कहा 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 100वां संस्करण सुनने को मिलेगा. यह एक ऐतिहासिक दिन है, जहां पूरे देश के प्रत्येक बूथ पर 100 से अधिक कार्यकर्ता एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनेंगे. जो देश के लिए ऐतिहासिक पल होगा.