देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी का नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनजागरण अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की मौजूदगी में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सहित शहर के कई नामचीन लोग मौजूद रहे.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर इन दिनों उत्तराखंड में भाजपा का जनजागरण अभियान जारी है. भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा जहां एक तरफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है, तो वहीं अब प्रदेश में प्रबुद्ध सम्मेलनों का दौर भी बदस्तूर जारी है. वहीं देहरादून में CAA को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2021: सिंचाई विभाग के कई सैंपल फेल, ठेकेदार का कांट्रेक्ट निरस्त
वहीं, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून लाए जाने के बाद पूरे देश में अराजकता का माहौल है. ये माहौल विपक्षी दलों ने मिलकर पैदा किया है, जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच जा रही है. कौशिक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपने अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए देशवासियों को सच बताने का काम कर रही है और यह विपक्षियों के लिए मुंहतोड़ जवाब है.