मसूरी: भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति केन्द्र स्तर पर कार्यशाला करवाई जा रही है. रविवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के श्रीदेवसुमन नगर मंडल की विजय कॉलोनी और डोभालवाला शक्ति केंद्रों में बैठक आयोजित की गई. जिसमें मसूरी विधायक गणेश जोशी उपस्थित रहे. वहीं, दूसरी ओर मसूरी के शिशु मंदिर में तीन शक्ति केन्द्रों की बैठक की गई. जिसमें प्रभारी बीर सिंह चौहान और देहरादून जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल उपस्थित रहे.
ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द
इस दौरान विधायक जोशी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ स्तर को मजबूत करने के की दृष्टि से कार्यशाला आयोजित की जा रही है. कार्यशाला में पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर कार्य करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान, मतदाता सूची, सोशल मीडिया में ग्रुप बनाने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने को कहा. उन्होंने कहा 2022 में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.