ETV Bharat / state

उत्तराखंडः तीन साल पूरा होने पर भाजपा की जश्न की तैयारी, उधर कांग्रेस लगाएगी सवालों की झड़ी

प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है, तो उधर, कांग्रेस भी आगामी 18 मार्च को विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करने की तैयारी में है.

congress protest
18 मार्च को कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 11:35 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 1:13 PM IST

देहरादून: प्रदेश की भाजपा सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है. तो उधर कांग्रेस पार्टी, प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेसियों की तरफ से आगामी 18 मार्च को एक विशाल विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी है.

18 मार्च को कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

उत्तराखंड की भाजपा सरकार के तीन साल पूरा होने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार से तीन साल का हिसाब मांगा है. साथ ही ये सवाल भी किया है, कि सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में राज्य का कितना विकास किया. कांग्रेस नेता डॉ. आरपी रतूड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार को अपनी तीन साल की उपलब्धियों में ये भी जोड़ना चाहिए कि उसके शासन में शराब की दरें कम और मूलभूत सुविधाओं की दरों में बढ़ेत्तरी भी की गई है. उन्होंने वर्तमान सरकार पर शराब के दाम कम करने पर प्रदेश के युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि के हॉस्टल में छात्रों का 'दंगल', दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे

कांग्रेस नेता आरपी रतूड़ी ने कहा कि इन तीन सालों में डी-नोटिफिकेशन कर के त्रिवेंद्र सरकार ने मोबाइल वैन से प्रदेश के सभी घरों तक शराब पहुंचाई है. साथ ही इन तीन सालों में राशन, पानी और दूध को महंगा किया गया है, जबकि शराब की दरों में कमी की गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने तीन साल के कार्यकाल में राज्य के किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याएं और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है. लेकिन, सरकार अपनी झूठी उपलब्धियों के आधार पर खुद की पीठ थपथपाने से बाज नहीं आ रही है. साथ ही प्रदेश की जनता को सच बताने से कतरा रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: निम में 16-17 मार्च को टैलेंट हंट, क्लाइम्बिंग के खिलाड़ी होंगे तैयार

गौर हो कि भाजपा सरकार को प्रदेश की सत्ता संभाले तीन साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी आगामी 18 मार्च को सरकार विरोधी प्रदर्शन करने जा रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी का ये विरोध प्रदर्शन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में किया जाएगा, जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे.

देहरादून: प्रदेश की भाजपा सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है. तो उधर कांग्रेस पार्टी, प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेसियों की तरफ से आगामी 18 मार्च को एक विशाल विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी है.

18 मार्च को कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

उत्तराखंड की भाजपा सरकार के तीन साल पूरा होने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार से तीन साल का हिसाब मांगा है. साथ ही ये सवाल भी किया है, कि सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में राज्य का कितना विकास किया. कांग्रेस नेता डॉ. आरपी रतूड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार को अपनी तीन साल की उपलब्धियों में ये भी जोड़ना चाहिए कि उसके शासन में शराब की दरें कम और मूलभूत सुविधाओं की दरों में बढ़ेत्तरी भी की गई है. उन्होंने वर्तमान सरकार पर शराब के दाम कम करने पर प्रदेश के युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि के हॉस्टल में छात्रों का 'दंगल', दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे

कांग्रेस नेता आरपी रतूड़ी ने कहा कि इन तीन सालों में डी-नोटिफिकेशन कर के त्रिवेंद्र सरकार ने मोबाइल वैन से प्रदेश के सभी घरों तक शराब पहुंचाई है. साथ ही इन तीन सालों में राशन, पानी और दूध को महंगा किया गया है, जबकि शराब की दरों में कमी की गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने तीन साल के कार्यकाल में राज्य के किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याएं और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है. लेकिन, सरकार अपनी झूठी उपलब्धियों के आधार पर खुद की पीठ थपथपाने से बाज नहीं आ रही है. साथ ही प्रदेश की जनता को सच बताने से कतरा रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: निम में 16-17 मार्च को टैलेंट हंट, क्लाइम्बिंग के खिलाड़ी होंगे तैयार

गौर हो कि भाजपा सरकार को प्रदेश की सत्ता संभाले तीन साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी आगामी 18 मार्च को सरकार विरोधी प्रदर्शन करने जा रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी का ये विरोध प्रदर्शन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में किया जाएगा, जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे.

Last Updated : Mar 12, 2020, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.