ETV Bharat / state

BJP का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- हास्यास्पद बयानबाजी कर रही कांग्रेस - कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

उत्तराखंड में कांग्रेस की तरफ से श्रमिकों के रेल किराये की पेशकश पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि किराया केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से वहन किया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस सिर्फ हास्यास्पद बयानबाजी कर रही है.

uttarakhand bjp
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन का कांग्रेस पर पलटवार.
author img

By

Published : May 8, 2020, 12:41 PM IST

Updated : May 8, 2020, 2:31 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके राज्यों तक पहुंचाने के लिए देशभर में स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मजदूरों का किराया वहन करने का ऐलान भी किया था. वहीं, उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के इस फैसले को भाजपा ने हास्यास्पद बताया है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन का कांग्रेस पर पलटवार.

उत्तराखंड के प्रवासियों को ट्रेन से वापस लाने पर उनका किराया प्रदेश कांग्रेस द्वारा दिए जाने की पेशकश को उत्तराखंड भाजपा ने हास्यास्पद बताया है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि किसी भी व्यक्ति से किराया नहीं लिया जा रहा है. ऐसे में किराये की पेशकश करना जनता के साथ धोखा करने की कोशिश है.

पढ़ें: उत्तराखंडः 14 मई से शुरू होंगी NIT की ऑनलाइन परीक्षाएं

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि ट्रेन से प्रवासियों को लाने के लिये 85 फीसदी किराया केंद्र सरकार और 15 फीसदी किराया राज्य सरकार वहन कर रही हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से उत्तराखंड के लिए 12 ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है.

पढ़ें: कोरोना से 'जंग': हंस फाउंडेशन ने CM त्रिवेंद्र को सौंपा 1 करोड़ 51 लाख का चेक

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ऐसे यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन और पानी की व्यवस्था भी कर रहा है. इसका पैसा भी किसी भी मजदूर से नहीं लिया जा रहा है. डॉ भसीन ने कहा कि उत्तराखंड के कांग्रेस नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछ कर बतायें कि अभी तक कितने श्रमिकों को किराया दिया गया है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस को ये भी बताना चाहिए कि उत्तराखंड और राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री केयर फंड में कितना योगदान दिया है.

देहरादून: लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके राज्यों तक पहुंचाने के लिए देशभर में स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मजदूरों का किराया वहन करने का ऐलान भी किया था. वहीं, उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के इस फैसले को भाजपा ने हास्यास्पद बताया है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन का कांग्रेस पर पलटवार.

उत्तराखंड के प्रवासियों को ट्रेन से वापस लाने पर उनका किराया प्रदेश कांग्रेस द्वारा दिए जाने की पेशकश को उत्तराखंड भाजपा ने हास्यास्पद बताया है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि किसी भी व्यक्ति से किराया नहीं लिया जा रहा है. ऐसे में किराये की पेशकश करना जनता के साथ धोखा करने की कोशिश है.

पढ़ें: उत्तराखंडः 14 मई से शुरू होंगी NIT की ऑनलाइन परीक्षाएं

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि ट्रेन से प्रवासियों को लाने के लिये 85 फीसदी किराया केंद्र सरकार और 15 फीसदी किराया राज्य सरकार वहन कर रही हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से उत्तराखंड के लिए 12 ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है.

पढ़ें: कोरोना से 'जंग': हंस फाउंडेशन ने CM त्रिवेंद्र को सौंपा 1 करोड़ 51 लाख का चेक

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ऐसे यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन और पानी की व्यवस्था भी कर रहा है. इसका पैसा भी किसी भी मजदूर से नहीं लिया जा रहा है. डॉ भसीन ने कहा कि उत्तराखंड के कांग्रेस नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछ कर बतायें कि अभी तक कितने श्रमिकों को किराया दिया गया है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस को ये भी बताना चाहिए कि उत्तराखंड और राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री केयर फंड में कितना योगदान दिया है.

Last Updated : May 8, 2020, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.