देहरादूनः उत्तराखंड में इनदिनों भारी बारिश हो रही है. जिससे जगह-जगह भूस्खलन होने से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. जिसे देखते हुए बीजेपी ने गढ़वाल-कुमाऊं भ्रमण के कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने पर्वतीय क्षेत्र के दौरे स्थगित कर दिए हैं, जबकि मैदानी क्षेत्र के दौरों का निर्धारण बारिश पर निर्भर होगा.
बता दें कि बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार, महामंत्री कुलदीप कुमार और राजेंद्र भंडारी संगठनात्मक कार्यों को लेकर बीते 10 जुलाई से राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के दौरे पर थे. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि प्रदेश में मॉनसून शुरू हो चुका है. जिससे कई जगहों पर मार्ग भी अवरुद्ध होने लगे हैं. हालांकि इस दौरान अजय कुमार और कुलदीप कुमार के अधिकांश दौरे पूरे हो गए, लेकिन राजेंद्र भंडारी का कुछ स्थानों पर दौरा शेष रह गया है.
ये भी पढ़ेंः स्कैप चैनल विवादः सतपाल महाराज का हरदा पर कटाक्ष, कहा- गंगा मां ने पहले ही दे दिया दंड
उन्होंने बताया कि बारिश और भूस्खलन के कारण राजेंद्र भंडारी के बाकी दौरे स्थगित कर दिए गए हैं. अब स्थिति सामान्य होने पर उनके दौरे तय किए जाएंगे. डॉ. भसीन ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के बाद मैदानी क्षेत्रों में दौरे किए जाने हैं, लेकिन अभी इनका कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. बारिश की स्थिति को देखकर मैदानी क्षेत्रों के दौरे तय किए जाएंगे.