देहरादूनः बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नई कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारी और नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे. जबकि, कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिरकत की. वहीं, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कई अहम विषयों पर चर्चा की. साथ ही आगे की रणनीति तय की.
बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के 3 साल पूरे होने जा रहे हैं. इससे पहले नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश कार्यकारिणी गठित की जा चुकी है. जिसकी शनिवार को प्रदेश कार्यालय में पहली बैठक आयोजित की गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि इस कार्यसमिति में कई अहम विषयों पर चर्चा की गई है. प्रदेश में आगामी 18 मार्च को सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच में कैसे ले जाना है? इसे लेकर भी चर्चा की.
ये भी पढ़ेंः भराड़ीसैंण विधानसभा में आयोजित बजट सत्र रहा ऐतिहासिक: प्रेमचंद अग्रवाल
वहीं, उन्होंने कहा कि 18 तारीख को सभी विधानसभाओं में सरकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें स्थानीय विधायक और दायित्वधारी मौजूद रहेंगे. पार्टी का पूरा फोकस आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव पर है और अभी से कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का काम किया जा रहा है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता है.
बंशीधर भगत ने कहा कि आगामी 22, 23 और 24 मार्च को जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चो के अध्यक्ष और जिले के महामंत्रियों का शिक्षण शिविर कुमाऊं क्षेत्र में कहीं आयोजित किया जाना है. जिसके लिए स्थान का जल्द ही चयन कर दिया जाएगा.