ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': बीजेपी ने प्रदेश और जिला मुख्यालयों में स्थापित किए कंट्रोल रूम - उत्तराखंड न्यूज

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने गुरुवार को इनकी घोषणा की. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम का प्रभारी पार्टी के कार्यालय सचिव कौस्तुभ जोशी को बनाया गया है.

fight against corona virus
बीजेपी ने बनाए कंट्रोल रूम
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 9:42 AM IST

देहरादून: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उत्तराखंड बीजेपी भी मैदान में उतर गई है. लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे हालात में सरकार के साथ बीजेपी ने भी आम लोगों की सहायता के लिए प्रदेश मुख्यालय और जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना की है.

गुरुवार शाम को उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रदेश मुख्यालय और जिला कंट्रोल रूम के नंबरों व प्रभारियों की लिस्ट जारी की है.

पढ़ें- COVID 19: हरदा ने सोशल मीडिया के जरिए CM त्रिवेंद्र को दिए तीन सुझाव

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने बताया कि पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम का प्रभारी पार्टी के कार्यालय सचिव कौस्तुभ जोशी को बनाया गया है. प्रदेश मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से 0135-2669578 व 9410579202 नंबर से संपर्क किया जा सकता है.

जिला कंट्रोल रूम का नंबर प्रभारी
उत्तरकाशी72528 11950 पूर्व जिला महामंत्री जयवीर चौहान
चमोली 98970 81663 जिला महामंत्री नवल भट्ट
रुद्रप्रयाग9759124647 जिला महामंत्री विक्रम कंडारी
देहरादून 97604 98657 जिला महामंत्री अरुण मित्तल
देहरादून महानगर9758765100 जिला महामंत्री सत्येंद्र नेगी
हरिद्वार 9719970288 जिला सह-मीडिया प्रभारी लव शर्मा
पौड़ी 8193855058 जिला महामंत्री जंग बहादुर सिंह
पिथौरागढ़ 9411119840 जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फरस्वान
चंपावत9412944198दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम दत्त जोशी
रुद्रपुर 9084823847 मेयर रामपाल
अल्मोड़ा9456575555 जिला महामंत्री महेश नयाल

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय सिंह ने सभी जिलाध्यक्षों को अपने-अपने जिलों में संचालित कंट्रोल रूम को सरकारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है. महामंत्री अजेय व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने प्रदेश कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम का जायजा भी लिया.

बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संकट के कारण जारी लॉक डाउन में जरूरतमंदों तक खाद्यान्न व अन्य सामग्री पहुंचाने के अभियान में पार्टी ने एक अप्रैल तक 167,172 लाभार्थियों तक मदद पहुंचाई है. 28 मार्च से शुरू किए गए इस अभियान के दौरान बुधवार तक 125,388 भोजन पैकेट, 15029 खाद्यान्न व अन्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए हैं. इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर मोदी रसोई भी संचालित की जा रही है. केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश बीजेपी ने गरीब, असहाय व बुजुर्गों तक खाद्यान्न व अन्य आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया है.

देहरादून: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उत्तराखंड बीजेपी भी मैदान में उतर गई है. लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे हालात में सरकार के साथ बीजेपी ने भी आम लोगों की सहायता के लिए प्रदेश मुख्यालय और जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना की है.

गुरुवार शाम को उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रदेश मुख्यालय और जिला कंट्रोल रूम के नंबरों व प्रभारियों की लिस्ट जारी की है.

पढ़ें- COVID 19: हरदा ने सोशल मीडिया के जरिए CM त्रिवेंद्र को दिए तीन सुझाव

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने बताया कि पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम का प्रभारी पार्टी के कार्यालय सचिव कौस्तुभ जोशी को बनाया गया है. प्रदेश मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से 0135-2669578 व 9410579202 नंबर से संपर्क किया जा सकता है.

जिला कंट्रोल रूम का नंबर प्रभारी
उत्तरकाशी72528 11950 पूर्व जिला महामंत्री जयवीर चौहान
चमोली 98970 81663 जिला महामंत्री नवल भट्ट
रुद्रप्रयाग9759124647 जिला महामंत्री विक्रम कंडारी
देहरादून 97604 98657 जिला महामंत्री अरुण मित्तल
देहरादून महानगर9758765100 जिला महामंत्री सत्येंद्र नेगी
हरिद्वार 9719970288 जिला सह-मीडिया प्रभारी लव शर्मा
पौड़ी 8193855058 जिला महामंत्री जंग बहादुर सिंह
पिथौरागढ़ 9411119840 जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फरस्वान
चंपावत9412944198दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम दत्त जोशी
रुद्रपुर 9084823847 मेयर रामपाल
अल्मोड़ा9456575555 जिला महामंत्री महेश नयाल

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय सिंह ने सभी जिलाध्यक्षों को अपने-अपने जिलों में संचालित कंट्रोल रूम को सरकारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है. महामंत्री अजेय व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने प्रदेश कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम का जायजा भी लिया.

बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संकट के कारण जारी लॉक डाउन में जरूरतमंदों तक खाद्यान्न व अन्य सामग्री पहुंचाने के अभियान में पार्टी ने एक अप्रैल तक 167,172 लाभार्थियों तक मदद पहुंचाई है. 28 मार्च से शुरू किए गए इस अभियान के दौरान बुधवार तक 125,388 भोजन पैकेट, 15029 खाद्यान्न व अन्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए हैं. इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर मोदी रसोई भी संचालित की जा रही है. केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश बीजेपी ने गरीब, असहाय व बुजुर्गों तक खाद्यान्न व अन्य आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.