देहरादून: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद की उम्मीदवार बनाई गई डॉ कल्पना सैनी ने अपना नामांकन कर दिया है. नामांकन में दिए हलफनामे में कल्पना सैनी ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. जिसमें नकदी से लेकर बैंक खाता, मकान और पति की संपत्ति सार्वजनिक की गई है.
नामांकन में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल डॉ कल्पना सैनी ने इनकम टैक्स रिटर्न में अपनी आय 12 लाख 77 हजार 580, जबकि उनके पति नाथीराम सैनी की आय 10 लाख 84 हजार 590 दिखाई है. डॉ कल्पना के पास 50 हजार और उनके पति के पास 60 हजार नकदी है.
पढ़ें- Chardham Yatra: यात्रा रूट के 25 शहरों में कैसे मैनेज हो रहा सॉलिड वेस्ट? देखें रिपोर्ट
डॉ कल्पना सैनी ने बताया है कि उनके पास एक करोड़ 30 लाख 22 हजार रुपए की संपत्ति है, जबकि उनके पति के नाम चल संपत्ति 52 लाख 16 हजार 594 रुपए की है. डॉ कल्पना सैनी की कुल अचल संपत्ति करीब 3 करोड़ 7 लाख रुपये की है, जबकि उनके पति की अचल संपत्ति 2 करोड़ 22 लाख रुपये की है. उनकी पुश्तैनी संपत्ति की कीमत अलग से एक करोड़ 20 लाख रुपए है. डॉ कल्पना सैनी के पास एक फॉर्च्यूनर कार के अलावा होंडा सिटी कार भी है. जिससे वे अक्सर सफर करती हैं.
बता दें मंगलवार को डॉ कल्पना सैनी ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भाजपा के तमाम नेताओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री भी उनके साथ मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि पूर्ण बहुमत होने की वजह से उन्हें निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन लिया जाएगा, मगर इसकी औपचारिक घोषणा के लिए अभी 10 जून तक का इंतजार करना पड़ेगा.