देहरादून: प्रदेश बीजेपी में नेताओं के बीच मनमुटाव और लगातार पार्टी के लोगों की नाराजगी की खबरें समय-समय पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचती रहती है. ऐसे में प्रदेश दौरे पर आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस बात से अनजान नहीं है. लिहाजा, पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में जेपी नड्डा ने सभी को कड़ा संदेश देकर इस बात की ओर इशारा भी किया है. नड्डा ने कहा कि ऊंचे पदों पर आसीन लोग केवल अपने बारे में न सोचकर कार्यकर्ता और संगठन के बारे में सोचें.
बता दें कि शनिवार को देहरादून पहुंचने के बाद सबसे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के शीर्ष पदों पर आसीन पदाधिकारियों से बातचीत की, जिसमें सरकार के तमाम मंत्रियों के अलावा मुख्यमंत्री भी शामिल थे. वहीं, इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इशारों-इशारों में सरकार के तमाम पदाधिकारियों को कड़ा संदेश भी दिया है. नड्डा ने कहा कि सभी पदाधिकारी सबको साथ लेकर चलें और केवल अपने बारे में न सोचें.
पढ़ेंः कांग्रेस ने काले झंडे और गुब्बारे दिखाकर किया बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के उत्तराखंड दौरे का किया विरोध
वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस संदेश को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि यह पूरी तरह से पार्टी के ऊंचे पदों पर बैठे पदाधिकारियों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का साफ संदेश है. ऐसे में सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस संदेश को गंभीरता से लिया. उधर, प्रदेश की सह प्रभारी रेखा वर्मा ने भी साफ किया कि यह संदेश बीजेपी संगठन से जुड़े लोगों के लिए है. ऐसे में सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है चाहे वह पार्टी का पदाधिकारी या कार्यकर्ता क्यों न हो.