देहरादून: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जहां एक तरफ तैयारी शुरू कर दी है, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सभी मंत्री, विधायक, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को एक खास जिम्मेदारी हर पोलिंग बूथ को लेकर दी गई है.
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा खास तरीके से अपनी तैयारी को अंजाम देने की कोशिशें में जुट गई है. पार्टी ने इसके लिए खास कार्यक्रम तय किया है. जिसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, धामी सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी और यहां तक की कार्यकर्ता भी एक-एक पोलिंग बूथ पर रात्रि विश्राम करेंगे. भाजपा को लोकसभा चुनाव में अधिक मत मिले इसको लेकर पोलिंग बूथ को मजबूत करने का भी काम करेंगे.
पढ़ें- देहरादून में कैलाश खेर और कन्हैया मित्तल ने छेड़ा 'राम राग', राममय हुआ उत्तराखंड
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा उत्तराखंड में 11,000 से ज्यादा पोलिंग बूथ हैं. हर पोलिंग बूथ पर 24 घंटे यानी रात्रि प्रवास सभी को करना होगा. जिससे लोकसभा चुनाव को देखते हुए पोलिंग बूथ पर पार्टी को ज्यादा मजबूती मिलेगी. इस दौरान आम जनता की समस्याओं को सुना जाएगा. साथ ही उन्हें दूर करने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही पोलिंग बूथ प्रवास के दौरान पार्टी की रीति नीति बताने के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के कामों की जानकारी भी जनता को दी जाएगी. पोलिंग बूथ प्रवास को भाजपा के माइक्रो लेवल प्लान के तौर पर देखा जा रहा है. जिसमें सबसे नीचे जाकर पार्टी के नेता, पदाधिकारी जनता से मिलेंगे. इस तरह माइक्रो लेवल प्लान के जरिये भाजपा हर पोलिंग बूथ को मजबूत करने की कोशिशों में लगी हुई है.