ETV Bharat / state

देहरादून पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव, पदाधिकारियों और मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक - BJP State President Mahendra Bhatt

BJP National Joint General Secretary V Satish बीजेपी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव वी. सतीश आज देहरादून पहुंचे. वी. सतीश तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज उन्होंने देहरादून में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

Etv Bharat
देहरादून पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 29, 2023, 2:52 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 3:21 PM IST

देहरादून पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव

देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा, संगठन स्तर पर रणनीतियां तैयार करने की कवायद में में जुटी हुई है. ऐसे में चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) वी. सतीश तीन दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे हैं. भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) वी. सतीश का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्वागत किया. इसके बाद बैठकों का दौर शुरू हो गया है.

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में वी. सतीश के मार्गदर्शन में भाजपा के मोर्चो के पदाधिकारीयों के साथ पहली बैठक हुई. इसके बाद सभी मंत्रियों के साथ बैठक की जाएगी. इसके बाद प्रवास के दूसरे दिन पार्टी के पदाधिकारियों और विधायको के साथ व्यक्तिगत रूप से चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही संगठन के स्वरूप में उत्तराखंड राज्य के दृष्टि से भी तमाम मुद्दे है जिनको लेकर भी चर्चा की जाएगी. कुल मिलाकर, अगले तीन दिनों तक वी० सतीश की अध्यक्षता में प्रदेश की संगठनात्मक स्तिथियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

पढे़ं- कांग्रेस का 'सफाया' करने ग्राउंड पर उतरेंगे BJP के सभी सांसद, Congress बोली- घबराहट में भाजपा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया केंद्रीय संगठन की ओर से राज्य संगठनों को कार्यक्रमों के संबंध में दिशा निर्देश दिए जाते हैं. उन कार्यक्रमों का क्रियान्वयन राज्य में किस तरह से किया जा रहा है उसकी समीक्षा करने के लिए ही भाजपा के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) वी. सतीश तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर पहुंचे हैं. इस प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ ही प्रदेश पदाधिकारी से भी वी. सतीश व्यक्तिगत रूप से बातचीत करेंगे.

पढे़ं- इंतजार खत्म! धामी सरकार का बड़ा फैसला, 10 नेताओं को सौंपे गए दायित्व, देखें लिस्ट

देहरादून पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव

देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा, संगठन स्तर पर रणनीतियां तैयार करने की कवायद में में जुटी हुई है. ऐसे में चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) वी. सतीश तीन दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे हैं. भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) वी. सतीश का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्वागत किया. इसके बाद बैठकों का दौर शुरू हो गया है.

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में वी. सतीश के मार्गदर्शन में भाजपा के मोर्चो के पदाधिकारीयों के साथ पहली बैठक हुई. इसके बाद सभी मंत्रियों के साथ बैठक की जाएगी. इसके बाद प्रवास के दूसरे दिन पार्टी के पदाधिकारियों और विधायको के साथ व्यक्तिगत रूप से चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही संगठन के स्वरूप में उत्तराखंड राज्य के दृष्टि से भी तमाम मुद्दे है जिनको लेकर भी चर्चा की जाएगी. कुल मिलाकर, अगले तीन दिनों तक वी० सतीश की अध्यक्षता में प्रदेश की संगठनात्मक स्तिथियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

पढे़ं- कांग्रेस का 'सफाया' करने ग्राउंड पर उतरेंगे BJP के सभी सांसद, Congress बोली- घबराहट में भाजपा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया केंद्रीय संगठन की ओर से राज्य संगठनों को कार्यक्रमों के संबंध में दिशा निर्देश दिए जाते हैं. उन कार्यक्रमों का क्रियान्वयन राज्य में किस तरह से किया जा रहा है उसकी समीक्षा करने के लिए ही भाजपा के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) वी. सतीश तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर पहुंचे हैं. इस प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ ही प्रदेश पदाधिकारी से भी वी. सतीश व्यक्तिगत रूप से बातचीत करेंगे.

पढे़ं- इंतजार खत्म! धामी सरकार का बड़ा फैसला, 10 नेताओं को सौंपे गए दायित्व, देखें लिस्ट

Last Updated : Sep 29, 2023, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.