देहरादून: आगामी 23 सितंबर से शुरू होने जा रहे उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र पर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर साफ देखा जा सकता है, जहां विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पहले ही उम्र दराज विधायकों से वर्चुअल माध्यम से भागीदारी करने का आग्रह कर चुके हैं तो वहीं, अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी साफ कर दिया है कि बीजेपी के 60 वर्ष से अधिक उम्र के विधायक सत्र में वर्चुअल भागीदारी करेंगे.
कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच प्रदेश सरकार के लिए विधानसभा का मॉनसून सत्र आयोजित कराना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. यही कारण है कि मॉनसून सत्र का हिस्सा बनने वाले सभी विधायकों को अपने साथ अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट लाने को कहा गया है. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष की ओर से उम्र दराज विधायकों को वर्चुअल माध्यम से सत्र का हिस्सा बनने का विकल्प दिया गया है.
पढ़ें- विधानसभा भवन में ही संचालित होगा मॉनसून सत्र, संशय खत्म
बहरहाल, आगामी 23 सितंबर से विधानसभा के मॉनसून सत्र का आगाज तो जरूर हो जाएगा, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच यह सत्र एक दिन का होगा या फिर 3 दिन का इस पर अभी भी स्थिति साफ नहीं हो सकी है.