ETV Bharat / state

बिना मास्क के चालान कटा तो भड़के BJP विधायक, पुलिसकर्मी के मुंह पर फेंके पैसे - विधायक प्रदीप बत्रा मसूरी न्यूज

कोरोना का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. बावजूद इसके बीजेपी विधायक मानने को तैयार नहीं है. रुड़की से बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा मसूरी में बिना मास्क के घूम रहे थे, पुलिस ने जब उन्हें रोका तो वे रुआब दिखाने लगे और पुलिस अधिकारी से बदसलूकी पर उतारू हो गए.

BJP MLA Pradeep Batra
BJP MLA Pradeep Batra
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 5:31 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होते ही लोगों ने गाइडलाइन का उल्लंघन करना शुरू कर दिया. आम लोगों तो छोड़िए माननीय भी इसमें पीछे नहीं है. हालांकि पुलिस किसी को भी नहीं छोड़ रही है. मसूरी में परिवार के साथ घूमने आए रुड़की के बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा का पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर चालान काट दिया. ये बात विधायक बत्रा को नागवार गुजरा और उन्होंने सत्ताधारी पार्टी के विधायक होने की हनक भी दिखाई, लेकिन पुलिसकर्मी ने उनकी एक नहीं सुनी.

कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलते ही पर्यटक मसूरी और आसपास के हिल स्टेशनों का रूख करने लगे है. रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा परिवार संग मसूरी घूमने पहुंचे थे. विधायक बत्रा माल रोड पर बिना मास्क लगाए घूम रहे थे, तभी उन्हें पुलिस ने रोक लिया और मास्क नहीं पहनने के लिए टोका तो विधायक जी लाल-पीले हो गए.

बिना मास्क के चालान कटा तो भड़के BJP विधायक

पुलिस अधिकारी पर सत्ता का रौब दिखाने लगे. लेकिन पुलिस अधिकारी ने विधायक की एक न सुनी और मास्क नहीं पहनने पर उनका 500 रुपए का चालान काट दिया. इसके बाद विधायक चालान के पैसे फेंकते हुए वहां से चले गए.

पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में कोरोना जांच पर उठे सवाल, सैंपल सबसे ज्यादा और संक्रमित सबसे कम

इस बारे में एसआई नीरज कठैत ने बताया कि कुछ लोग झुंड में माल रोड पर घूम रहे थे, जिसमें से एक व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना हुआ था. उन्हें मास्क पहनने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया तो वो व्यक्ति भाजपा का कोई कार्ड दिखा कर खुद को रुड़की विधायक बताने लगा. लेकिन पुलिस ने उनका 500 रुपए का चालान कर दिया.

मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होते ही लोगों ने गाइडलाइन का उल्लंघन करना शुरू कर दिया. आम लोगों तो छोड़िए माननीय भी इसमें पीछे नहीं है. हालांकि पुलिस किसी को भी नहीं छोड़ रही है. मसूरी में परिवार के साथ घूमने आए रुड़की के बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा का पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर चालान काट दिया. ये बात विधायक बत्रा को नागवार गुजरा और उन्होंने सत्ताधारी पार्टी के विधायक होने की हनक भी दिखाई, लेकिन पुलिसकर्मी ने उनकी एक नहीं सुनी.

कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलते ही पर्यटक मसूरी और आसपास के हिल स्टेशनों का रूख करने लगे है. रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा परिवार संग मसूरी घूमने पहुंचे थे. विधायक बत्रा माल रोड पर बिना मास्क लगाए घूम रहे थे, तभी उन्हें पुलिस ने रोक लिया और मास्क नहीं पहनने के लिए टोका तो विधायक जी लाल-पीले हो गए.

बिना मास्क के चालान कटा तो भड़के BJP विधायक

पुलिस अधिकारी पर सत्ता का रौब दिखाने लगे. लेकिन पुलिस अधिकारी ने विधायक की एक न सुनी और मास्क नहीं पहनने पर उनका 500 रुपए का चालान काट दिया. इसके बाद विधायक चालान के पैसे फेंकते हुए वहां से चले गए.

पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में कोरोना जांच पर उठे सवाल, सैंपल सबसे ज्यादा और संक्रमित सबसे कम

इस बारे में एसआई नीरज कठैत ने बताया कि कुछ लोग झुंड में माल रोड पर घूम रहे थे, जिसमें से एक व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना हुआ था. उन्हें मास्क पहनने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया तो वो व्यक्ति भाजपा का कोई कार्ड दिखा कर खुद को रुड़की विधायक बताने लगा. लेकिन पुलिस ने उनका 500 रुपए का चालान कर दिया.

Last Updated : Jun 15, 2021, 5:31 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.