देहरादून: राजधानी देहरादून के पैसिफिक होटल में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक हुई. हालांकि, ऐसा पहली दफा है, जब भाजपा मतदान से पहले की जाने वाली तैयारियों से ज्यादा मतगणना के लिए तैयारी कर रही है. आगामी 10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणामों को लेकर भाजपा बेहद सक्रिय नजर आ रही है.
तकरीबन 2 घंटे चली बैठक में प्रदेश के सभी बड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति रहे. इस बैठक में पार्टी के सभी पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद और पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि बीजेपी मतगणना को लेकर बेहद गंभीर है. मतगणना को लेकर पार्टी स्तर पर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है, ताकि मतगणना को लेकर भी किसी तरह की कोई लापरवाही ना हो.
इस बैठक में पार्टी के बड़े नेताओं को कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी के सूत्रों की माने तो हर बड़े नेता को 5 विधायकों को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी दी गई है. इन नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को लेकर यह बात पहले भी सामने आ चुकी है कि उन्हें सरकार गठन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
इस संबंध में जब डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि पार्टी में हर किसी को उसके अनुभव और कद के अनुसार जिम्मेदारी दी जाती है और उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह निर्वहन पूरी ईमानदारी और तत्परता से करेंगे.
पढ़ें- हरीश रावत के 'डर' पर बोले विजयवर्गीय, कांग्रेस का मनोबल टूटा, दो तिहाई बहुमत से आ रही BJP'
वायरल ऑडियो पर बोले बंशीधर भगत: उधर, इस बैठक में मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने उनके वायरल ऑडियो को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह ऑडियो वायरल किया गया है. इसमें जो भी दोषी होगा, उसे सजा दी जाएगी.
बता दें, चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत को लेकर एक कथित रूप से ऑडियो वायरल हुआ था, जिसे एक महिला के साथ बंशीधर भगत की बातचीत का होना बताया जा रहा था. इसके बाद पार्टी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
इसके अलावा बंशीधर भगत ने कहा कि यह बैठक चुनाव परिणामों से होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक थी, जिसमें परिणाम के दिन को लेकर भाजपा अपनी तैयारी पूरी कर रही है. बंशीधर भगत ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आगामी 10 मार्च को उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.