देहरादून: लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के मुद्दे पर बीजेपी अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकला. पूरन सिंह को मनाने की जिम्मेदारी सांसद अजय भट्ट और अजय टम्टा को सौंपी गई थी, जिसके बाद संभावनाएं जताई जा रही हैं कि कल कुछ निर्णायक तौर पर फैसला लिया जा सकता है. बंशीधर भगत ने कहा कि कल संभवत: इस विषय पर कुछ निर्णायक तौर पर फैसला सामने आ सकता है.
पार्टी के खिलाफ लगातार विवादित बयान देना और अनुशासनहीनता मामले में पूरन सिंह को दिए गए नोटिस दिया गया था. वहीं, विधायक की तरफ से मिले जवाब के बाद भाजपा कोर कमेटी में भी इस विषय पर कोई फैसला नहीं आ पाया. जिसके बाद सांसद अजय टम्टा और अजय भट्ट को उनसे बात करने की जिम्मेदारी दी गई थी. जिसके बाद काफी हद तक विधायक के तेवर ठंडे हुए हैं और पार्टी भी बैकफुट पर आई है. हालांकि, अभी तक इस मामले पर निर्णायक तौर से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: एनएच-74 जाम मामले में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे कोर्ट में हुए पेश
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कोर कमेटी द्वारा अजय भट्ट और अजय टम्टा को दी गई बातचीत की जिम्मेदारी विफल नहीं हुई है. अभी दोनों सांसदों को जिम्मेदारी दी गई है और उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. बंशीधर भगत ने कहा कि कल संभवत सभी नेता मिलेंगे और इस विषय पर कुछ निर्णायक तौर पर फैसला सामने आ सकता है.