ऋषिकेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती को हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट से छुट्टी दे गई है. भारती के पैर में गंभीर चोट लगी थी. जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अभी भी डॉक्टरों ने उन्हें 45 दिनों के बेड रेस्ट की सलाद दी है. बुधवार को ईटीवी भारत ने उमा भारती से बात की और उनका हाल जाना.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उमा भारती ने कहा कि उनके पैर में दो फ्रैक्चर आए हैं. वे 45 दिनों तक ब्रह्मपुरी के श्रीराम तपस्थली आश्रम में ही रहेंगी. उसके बाद ही वे आगे यात्रा पर निकलेंगी. उनकी आगे की यात्रा कैसे होगी इस पर अभी उन्होंने कोई विचार नहीं किया.
पढ़ें- पैर में चोट की वजह से उमा भारती की गंगा यात्रा पर लगा विराम
बता दें कि उमा भारती गंगोत्री से गंगासागर तक की यात्रा पर निकली थी. इस दौरान वे गंगा किनारे प्रवास भी कर रही थी. गंगोत्री से ऋषिकेश का 370 किलोमीटर लंबा सफर उन्होंने आसानी से तय किया था. लेकिन इसी बीच एक दिन के लिए वे ऋषिकेश के श्रीराम तपस्थली आश्रम में रुकी थी, जहां उनका पैर फिसल गया था. जिससे वह चोटिल हो गईं थीं.
पढ़ें- पैर फिसलने से उमा भारती चोटिल, गंगोत्री से गंगासागर तक पैदल यात्रा पर लगा ब्रेक
उपचार के लिए उन्हें हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट में भर्ती कराया गया था. जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनके पैर में दो फ्रैक्चर आए हैं. जिसकी वजह से उन्हें 45 दिनों का बेड रेस्ट करना पड़ेगा