देहरादून: उत्तराखंड के सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में सल्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई. वहीं, चर्चा के दौरान संभावित छह प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं. जिन्हें बीजेपी आलाकमान के सम्मुख रखा जाएगा. जिसके बाद ही इस सीट पर उम्मीदार के नाम की घोषणा की जाएगी.
बता दें कि बीजेपी की तीन सदस्यीय टीम को सल्ट विधानसभा क्षेत्र भेजा गया था. यह तीन सदस्यी टीम रिपोर्ट तैयार कर देहरादून पहुंची थी. जिसके बाद कोर कमेटी की रिपोर्ट कर चर्चा हुई. जिसमें सबसे ऊपर सल्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना का नाम भी शामिल है. इसके अतिरिक्त दिनेश मेहरा, यशपाल रावत, गिरीश कोटनाला, प्रताप रावत, राधा रमन के भी नाम इस लिस्ट में शामिल है.
वहीं, बतौर प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मदन कौशिक की यह पहली कोर कमेटी की बैठक है. जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, धन सिंह रावत, यशपाल आर्य, विजय बहुगुणा, सांसद माला राज लक्ष्मी शाह, सांसद अजय भट्ट, महामंत्री सुरेश भट्ट , शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा और केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत की.
पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे CM तीरथ, ₹130 करोड़ लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण
मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक में संभावित छह दावेदारों के नाम सामने आए है. दिनेश मेहरा, यशपाल रावत, गिरीश कोटनाला, प्रताप रावत, राधा रमन और स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना का नाम भी शामिल है. कौशिक ने कहा कि पार्टी किसे इन लोगों में से उम्मीदवार बनाएगी, इस फैसला केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा. बहरहाल, 17 अप्रैल को सल्ट विधानसभा सीट में चुनाव होना है.