ETV Bharat / state

हरीश रावत का सेल्फ गोल! पोस्टर में प्रदेश अध्यक्ष को बताया 'गणेश' अवतार, BJP ने साधा निशाना - Ganesh Godiyal poster released by Harish Rawat

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया है. जिसके बाद से ही बीजेपी के नेता कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं.

bjp-attacks-congress-over-ganesh-godiyal-poster
'जय श्री गणेश' पोस्टर पर छिड़ा संग्राम
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 9:26 PM IST

देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने के लिए हर पार्टी हर दिन कोई न कोई नया पैंतरा अपना रही है. ऐसे में सत्ता वापस से पाने के लिए कांग्रेस ने भी हिंदुत्व कार्ड खेला है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को लेकर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें गोदियाल को भगवान गणेश के साथ दिखाया गया है. जिसके बाद से राजनीति बयानबाजी का दौर जारी है.

इस पोस्टर में गणेश गोदियाल भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं और उसके नीचे उन्हें वेशभूषा में विभिन्न अस्त्रों से प्रहार करते हुए केंद्रित किया गया है. वहीं, इस पोस्टर पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने एक बार सोनिया गांधी को देवी के रूप में प्रदर्शित किया था, लेकिन जनता अब कांग्रेस को सबक सिखाने जा रही है.

वहीं, भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने गणेश गोदियाल के इस पोस्टर पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अवसर के हिसाब से राजनीतिक चोला ओढ़ती और उतारती रही है. इससे पहले भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जनेऊ धारण किया था.

उत्तराखंड में भी कांग्रेस गणेश परिक्रमा का राग अलाप कर खुद को सनातनी बता रही है, लेकिन इतना पर्याप्त नहीं है. क्योंकि कांग्रेस का यह आडंबर महज चुनाव तक है. पिछली सरकार में कांग्रेस तुष्टीकरण के चलते ही मुकाबले से बाहर हो गई थी. राष्ट्रवाद हो या राम मंदिर या फिर धर्म से जुड़ा कोई भी मसला कांग्रेस सब सेकुलर बन जाती है.

ये भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में कैप्टन Vs सिद्धू की रार चरम पर, प्रभारी हरीश रावत से मिलेंगे सिद्धू खेमे के नेता

दरअसल पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है. जिसने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है. इस पोस्टर में गणेश गोदियाल को वज्र से महिला अपमान, त्रिशूल से महंगाई और कोरोना संक्रमण के अलावा चक्र से बेरोजगारी, नागपाश से भ्रष्टाचार, तीर से गरीबी पर प्रहार करते हुए दर्शाया गया है. जिसके बाद भाजपा के तमाम नेता कांग्रेस के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

गौर हो कि बीते 21 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने 2022 विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सभी काम श्री गणेश के जय घोष से शुरू किए जाएंगे. यानी कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के पहले एक फिर बार हिंदुत्व कार्ड खेला है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को केंद्र में रखकर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है.

देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने के लिए हर पार्टी हर दिन कोई न कोई नया पैंतरा अपना रही है. ऐसे में सत्ता वापस से पाने के लिए कांग्रेस ने भी हिंदुत्व कार्ड खेला है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को लेकर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें गोदियाल को भगवान गणेश के साथ दिखाया गया है. जिसके बाद से राजनीति बयानबाजी का दौर जारी है.

इस पोस्टर में गणेश गोदियाल भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं और उसके नीचे उन्हें वेशभूषा में विभिन्न अस्त्रों से प्रहार करते हुए केंद्रित किया गया है. वहीं, इस पोस्टर पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने एक बार सोनिया गांधी को देवी के रूप में प्रदर्शित किया था, लेकिन जनता अब कांग्रेस को सबक सिखाने जा रही है.

वहीं, भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने गणेश गोदियाल के इस पोस्टर पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अवसर के हिसाब से राजनीतिक चोला ओढ़ती और उतारती रही है. इससे पहले भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जनेऊ धारण किया था.

उत्तराखंड में भी कांग्रेस गणेश परिक्रमा का राग अलाप कर खुद को सनातनी बता रही है, लेकिन इतना पर्याप्त नहीं है. क्योंकि कांग्रेस का यह आडंबर महज चुनाव तक है. पिछली सरकार में कांग्रेस तुष्टीकरण के चलते ही मुकाबले से बाहर हो गई थी. राष्ट्रवाद हो या राम मंदिर या फिर धर्म से जुड़ा कोई भी मसला कांग्रेस सब सेकुलर बन जाती है.

ये भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में कैप्टन Vs सिद्धू की रार चरम पर, प्रभारी हरीश रावत से मिलेंगे सिद्धू खेमे के नेता

दरअसल पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है. जिसने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है. इस पोस्टर में गणेश गोदियाल को वज्र से महिला अपमान, त्रिशूल से महंगाई और कोरोना संक्रमण के अलावा चक्र से बेरोजगारी, नागपाश से भ्रष्टाचार, तीर से गरीबी पर प्रहार करते हुए दर्शाया गया है. जिसके बाद भाजपा के तमाम नेता कांग्रेस के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

गौर हो कि बीते 21 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने 2022 विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सभी काम श्री गणेश के जय घोष से शुरू किए जाएंगे. यानी कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के पहले एक फिर बार हिंदुत्व कार्ड खेला है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को केंद्र में रखकर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.