देहरादून: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस हर बयान पर घिरती नजर आ रही है. पिछले दिनों हरीश रावत ने कहा था कि पीएम मोदी केदारनाथ पश्चाताप करने गए हैं. ऐसे में अब जब खुद हरदा केदारनाथ जाने वाले हैं तो बीजेपी ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है.
बीजेपी प्रवक्ता वीरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि हरीश रावत देर आये दुरुस्त आए. उन्होंने कहा कि आज जब हरीश रावत बुरे तरीके से नैनीताल सीट पर हारे हैं. तब उन्हें बाबा केदार की याद आयी है. मोदी के दौरे पर सवाल उठाने वाले हरीश रावत अब खुद प्राश्चित करने बाबा की शरण में जाने की बात कर रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि दूसरों पर काल सर्प योग की बात करने वाले हरीश रावत खुद काल सर्प दोष से पीड़ित हैं, जो इतनी ऐतिहासिक हार होने के बाद साफ हो गई है.
पढ़ें- हरदा से जुड़ी Etv bharat की ये खबर राजनीतिक गलियारों में रही चर्चा का विषय, नेताओं ने ली खूब चुटकी
दरअसल सातवें चरण के मतदान से ठीक पहले पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर खूब सियासत हुई. इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने तो यहां तक कह दिया कि पीएम मोदी बाबा केदार की शरण में अपने पापों का प्राश्चित करने आये हैं. वहीं, अब हरीश रावत जल्द ही बाबा केदार की शरण में जाएंगे. जिसको लेकर बीजेपी ने हरीश रावत पर तंज कसा.