ऋषिकेश: हरिद्वार देहरादून बाईपास मार्ग पर लालतप्पड़ के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. कार सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अनियंत्रित होकर बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई: डोईवाला थाना पुलिस के मुताबिक प्रतीत नगर रायवाला निवासी अक्षय कश्यप अपनी बाइक से नेपाली फार्म की ओर जा रहा था. लालतप्पड़ क्षेत्र में बाइक अचानक अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. ये हादसा इतने अचानक हुआ कि इस दौरान बाइक पीछे से आ रही एक कार की चपेट में आ गई. कार करीब 100 मीटर तक बाइक को सड़क पर घसीटते हुए जंगल में घुस कर रुक गई.
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत: सड़क हादसा इतना भयानक था कि इस दौरान बाइक में आग भी लग गई. लहूलुहान हालत में बाइक सवार युवक अक्षय कश्यप को तत्काल राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने अक्षय को मृत घोषित कर दिया. हादसे में कार सवार महिला सहित तीन लोग भी घायल हो गए. इन्हें घायल अवस्था में प्राइवेट वाहन से जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर गढ़वाल के पास बदरीनाथ से लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं की बस पलटी, 15 तीर्थयात्री घायल
हादसे की चपेट में आई कार सवार तीन लोग घायल: कार में सवार सभी घायल लोग उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के बताए जा रहे हैं. घायलों की पहचान शबाना, शादाब और दिलशाद निवासी रायपुर नगीना बिजनौर के रूप में हुई है.