ऋषिकेश: प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है. वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी के समीप शुक्रवार अलसुबह एक मोटरसाइकिल गहरी खाई में गिर गई. जिसमें सवार एक यात्री की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. एक बाइक सवार अमेठी उत्तर प्रदेश निवासी बताए जा रहे हैं, जो केदारनाथ यात्रा पर जा रहे थे.
प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि शिवपुरी में एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है. सूचना पर चौकी प्रभारी शिवपुरी प्रदीप रावत लेकर मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक नीरज चौहान के साथ टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. मौके पर एक व्यक्ति मिला, जिसने अपना नाम विश्वास प्रताप सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना अमेठी उत्तर प्रदेश बताया, जिसे हल्की चोट लगी थी.
पढ़ें-चंपावत में रोडवेज बस का ब्रेक फेल, हलक में अटकी 28 यात्रियों की जान
-
शिवपुरी ऋषिकेश के पास मोटर साइकिल सवार के 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर SDRF द्वारा देर रात्रि घनघोर अंधेरे के बीच 02 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया।
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#UttarakhandPolice #UKPoliceHaiSaath pic.twitter.com/ZC5VB0Q6QZ
">शिवपुरी ऋषिकेश के पास मोटर साइकिल सवार के 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर SDRF द्वारा देर रात्रि घनघोर अंधेरे के बीच 02 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया।
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 7, 2023
#UttarakhandPolice #UKPoliceHaiSaath pic.twitter.com/ZC5VB0Q6QZशिवपुरी ऋषिकेश के पास मोटर साइकिल सवार के 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर SDRF द्वारा देर रात्रि घनघोर अंधेरे के बीच 02 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया।
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 7, 2023
#UttarakhandPolice #UKPoliceHaiSaath pic.twitter.com/ZC5VB0Q6QZ
उसने जानकारी दी कि उसके दो और साथी ऋषिकेश से केदारनाथ की ओर जा रहे थे तो शिवपुरी के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई. विश्वनाथ ऊपर झाड़ियों में गिर गया था, इस कारण से हल्की चोटें आईं हैं. करीब 70 मीटर गहरी खाई से एसडीआरएफ की मदद से दो व्यक्तियों को खाई से बाहर निकाला गया. इनमें आकाश उपाध्याय (25) पुत्र राजू उपाध्याय निवासी सुल्तानपुर, अमेठी, उत्तर प्रदेश की मौत हो गई थी. जबकि उसके साथी अपूर्व सिंह (21) पुत्र संजय सिंह निवासी अमेठी उत्तर प्रदेश घायल अवस्था में मिला.