देहरादून: प्रेमनगर स्थित हॉस्टल में देर रात एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हॉस्टल मालिक की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने युवती के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.
बता दें कि, गांव धामपुर, नूरपुर बिजनौर निवासी निकिता (24) प्रेमनगर के एक हॉस्टल में रह कर एक फार्मा कंपनी में नौकरी कर रही थी. वर्तमान में निकिता हॉस्टल में अकेली रह रही थी. गुरुवार को निकिता के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो हॉस्टल मालिक ने कमरे की खिड़की से देखा. उसने देखा कि निकिता ने अपने कमरे के अंदर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है. हॉस्टल मालिक ने आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट को बुलाया. फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल की जांच करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें: Hit and run: विकासनगर में तेज रफ्तार कार ने चार को कुचला, तीन की मौत
थाना प्रेमनगर प्रभारी धनराज बिष्ट ने बताया कि निकिता के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. साथ ही घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जिसके चलते पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.