देहरादून: बिहारी महासभा ने तकरीबन 40 हजार लोगों को उनके घर भेजने की तैयारी शुरू की दी है. जल्द ही इस संबंध में जिन प्रदेशों से गरीब मजदूर हैं वहां के मुख्यमंत्रियों से बात की जाएगी. बिहारी महासभा के अध्यक्ष ललन सिंह ने यह जानकारी दी.
बिहारी महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में मौजूद पूर्वांचल के 40 हजार मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मजदूर घर से बाहर रहने के लिए असमर्थ है और अपने घर जाना चाहता है. बिहारी महासभा मजदूरों की हरसंभव मदद करेगा. बता दें कि पूर्वांचल से ज्यादातर मजदूर तबका हर राज्य में मजदूरी के लिए आता है.
यह भी पढ़ें-मुंबई में फंसे उत्तराखंड के कई युवा, राज्य सरकार से लगाई मदद की गुहार
ऐसे दौर में जब हर तरफ काम ठप पड़ा है, ऐसे समय मे लगातार बिहारी महासभा पूर्वांचल के इन लोगों की मदद के लिए प्रयास कर रहा है. 40 हजार मजदूरों को उत्तराखंड के पूर्वांचल के राज्यों में भेजने के लिए उत्तराखंड और बिहार के मुख्यमंत्री से बातचीत की जा रही है.