ETV Bharat / state

गांवों को पर्यटन से जोड़ने के लिए साइकिल रेस, स्थानीय उत्पादों को मिलेगी पहचान

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 10:53 AM IST

Updated : Dec 21, 2020, 2:10 PM IST

देहरादून में मैत्री एडवेंचर क्लब ने साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस साइकिल रेस प्रतियोगिता का उद्देश्य देहरादून के आसपास मौजूद ग्रामीण इलाकों को पर्यटन गतिविधि से जोड़ना और उस इलाके के स्थानीय उत्पादों को पहचान देना है.

Bicycle riding competition dehradun
साइकिल राइडिंग प्रतियोगिता.

देहरादून: मैत्री एडवेंचर क्लब की ओर से सीजन 3 साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग के 40 लोगों ने भाग लिया. पिछले कई सालों से दून घाटी और आसपास के ग्रामीण इलाकों को अपने अपनी साइकिल रेस प्रतियोगिता के माध्यम से एक्सप्लोर करने का काम कर रहे मैत्री एडवेंचर क्लब ने इस बार दून घाटी के सुदूर में बसे द्वारा गांव तक साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया.

साइकिल राइडिंग प्रतियोगिता.

इस साइकिल रेस प्रतियोगिता का उद्देश्य देहरादून के आसपास मौजूद ग्रामीण इलाकों को पर्यटन गतिविधि से जोड़ना और उस इलाके के स्थानीय उत्पादों को पहचान देना है. रविवार को हुई साइकिल रेस प्रतियोगिता में पुरुष श्रेणी के चारों वर्गों (15 से 21, 21 से 35, 35 से 50 और 50 वर्ष से अधिक) अवनीश, सूर्या तोमर, सतवीर और सोहन सिंह रावत ने प्रथम स्थान, अर्जुन राठौर, मनोज मल्ला, मनीष कुमार और कर्नल अनिल गुरुंग ने दूसरा स्थान, तो वहीं शोभित नेगी, हितेश कुनियाल बलवंत सिंह छेत्री आलोक छेत्री ने तीसरा स्थान हासिल किया. महिला श्रेणी में अंजली भंडारी, वंदना और विशव धीमान ने पहला स्थान, शिवांगी राणा और सिम्मी प्रधान ने दूसरा स्थान और स्वाति नेगी और पूनम भंडारी ने तीसरा स्थान हासिल किया.

यह भी पढ़ें-'तीसरी आंख' से होगी हरिद्वार कुंभ मेले की सुरक्षा, 500 से अधिक सर्विलांस कैमरे लगाने की तैयारी

मैत्री एडवेंचर क्लब की ओर से साइकिल रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र दिए गए. जीतने वाले सभी प्रतियोगियों को मैत्री एडवेंचर क्लब की ओर से 2000 की नकद राशि इसके अलावा 10 लकी ड्रा भी निकाले गए.

दून घाटी में साइकिल राइडिंग का अनुभव शेयर करते हुए तमाम प्रतिभागियों ने बताया कि देहरादून जैसे प्रकृति के करीब शहर में साइकिल राइडिंग का अपना ही अलग लुत्फ है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता साइकिल राइडिंग के लिए एक बेहतर डेस्टिनेशन है.

देहरादून: मैत्री एडवेंचर क्लब की ओर से सीजन 3 साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग के 40 लोगों ने भाग लिया. पिछले कई सालों से दून घाटी और आसपास के ग्रामीण इलाकों को अपने अपनी साइकिल रेस प्रतियोगिता के माध्यम से एक्सप्लोर करने का काम कर रहे मैत्री एडवेंचर क्लब ने इस बार दून घाटी के सुदूर में बसे द्वारा गांव तक साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया.

साइकिल राइडिंग प्रतियोगिता.

इस साइकिल रेस प्रतियोगिता का उद्देश्य देहरादून के आसपास मौजूद ग्रामीण इलाकों को पर्यटन गतिविधि से जोड़ना और उस इलाके के स्थानीय उत्पादों को पहचान देना है. रविवार को हुई साइकिल रेस प्रतियोगिता में पुरुष श्रेणी के चारों वर्गों (15 से 21, 21 से 35, 35 से 50 और 50 वर्ष से अधिक) अवनीश, सूर्या तोमर, सतवीर और सोहन सिंह रावत ने प्रथम स्थान, अर्जुन राठौर, मनोज मल्ला, मनीष कुमार और कर्नल अनिल गुरुंग ने दूसरा स्थान, तो वहीं शोभित नेगी, हितेश कुनियाल बलवंत सिंह छेत्री आलोक छेत्री ने तीसरा स्थान हासिल किया. महिला श्रेणी में अंजली भंडारी, वंदना और विशव धीमान ने पहला स्थान, शिवांगी राणा और सिम्मी प्रधान ने दूसरा स्थान और स्वाति नेगी और पूनम भंडारी ने तीसरा स्थान हासिल किया.

यह भी पढ़ें-'तीसरी आंख' से होगी हरिद्वार कुंभ मेले की सुरक्षा, 500 से अधिक सर्विलांस कैमरे लगाने की तैयारी

मैत्री एडवेंचर क्लब की ओर से साइकिल रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र दिए गए. जीतने वाले सभी प्रतियोगियों को मैत्री एडवेंचर क्लब की ओर से 2000 की नकद राशि इसके अलावा 10 लकी ड्रा भी निकाले गए.

दून घाटी में साइकिल राइडिंग का अनुभव शेयर करते हुए तमाम प्रतिभागियों ने बताया कि देहरादून जैसे प्रकृति के करीब शहर में साइकिल राइडिंग का अपना ही अलग लुत्फ है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता साइकिल राइडिंग के लिए एक बेहतर डेस्टिनेशन है.

Last Updated : Dec 21, 2020, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.